बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कहां फंसा है पेंच? बीजेपी और जेडीयू की ओर से आया रिएक्शन

6
बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कहां फंसा है पेंच? बीजेपी और जेडीयू की ओर से आया रिएक्शन

बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कहां फंसा है पेंच? बीजेपी और जेडीयू की ओर से आया रिएक्शन

ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। वहीं बिहार में एनडीए और इंडिया अलायंस दोनों के अंदर सीट शेयरिंग का पेंच सुलझता नहीं दिख रहा है। हालांकि बीजेपी और जेडीयू दोनों की ओर से कहा जा रहा है कि सीटों पर किसी तरह का विवाद नहीं है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को इंगलैंड दौरे से पटना लौट आए हैं। राजनीतक जानकारों की मानें तो एनडीए में जल्द ही सीट शेयरिंग का ऐलान किया जा सकता है। 

सोमवार को जेडीयू के वरिष्ठ नेता और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों पर किसी तरह का विवाद नहीं है। सीट शेयरिंग भाजपा और जदयू के बीच होनी है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। ऐसे भी अभी तो चुनाव की घोषणा हुई नहीं है, तो फिर सीटों को लेकर सवाल कैसा? उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग मे कोई दिक्कत नहीं है। सबकुछ समय पर होगा। इसके लिए किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। पत्रकारों द्वारा चिराग पासवान की नाराजगी पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उनका मामला भाजपा देख रही है।

चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को लेकर ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर? बीजेपी को भी लिया आड़े हाथ

वहीं, लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान की नाराजगी पर सम्राट चौधरी ने कहा कि कहीं कोई नाराजगी की बात नहीं है, सब लोगों से बात चल रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता गठबंधन के सभी साथियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। सभी से बातचीत होने के बाद सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया जाएगा। दिल्ली में होने वाली बीजेपी की बैठक पर उन्होंने कहा कि ये हमारी पार्टी की अंदरूनी बैठक है। पार्टी के अंदर हमें जो सीटें तय करनी है और कैसे चुनाव लड़ना है, इन सारी चीजों पर चर्चा होगी।

इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि एनडीए में लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों पर कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि 13 से 15 मार्च के बीच सहयोगी दलों में सीटों का बंटवारा हो जाएगा। इसमें कोई परेशानी नहीं है। यह पूछे जाने पर कि लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नाराज चल रहे हैं, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी की कोई नाराजगी नहीं है। यह महज अफवाह है। एनडीए में सबकुछ ठीक है।

चिराग पासवान की नाराजगी पर आया जेडीयू और HAM का रिएक्शन, मांझी ने बताया कब होगा सीट बंटवारा

वहीं दूसरी ओर कयास लगाया जा रहा है कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकते हैं। रविवार को पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि दिल्ली से ही सबकुछ होना है, इसलिए अब वहीं जा रहे हैं। कुछ निजी कार्य भी हैं। उन्होंने कहा कि जहां हम लड़ते है और जहां हम जिसे दुश्मन टारगेट कर लेते हैं, उसे हारना पड़ता है, यह हमारी पहचान है। जिनको अधिक से अधिक सीटें जीतना है उन्हें वीआईपी पार्टी जरूरत है और हमारी भी अपनी मांग है। हमारी मांग को जो मानेगा, सहमति देगा, उसके साथ जाएंगे।

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन का हिस्सा बीजेपी, जेडीयू और अविभाजित एलजेपी थी। बीजेपी और जेडीयू ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि 6 सीटों पर एलजेपी चुनाव लड़ी थी। बीजेपी अपनी सभी 17 सीटें जीत गई थी जबकि जेडीयू को 16 सीटों पर कामयाबी मिली थी। साथ ही एलजेपी अपने कोटे की सभी 6 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। इस बार एनडीए गठबंधन में बीजेपी, जेडीयू, जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम के अलावा एलजेपी के दोनों धड़े शामिल हैं। इस तरह एनडीए का कुनबा बड़ा हो गया है, लेकिन सभी अपने-अपने डिमांड से पीछे हटने को तैयार नहीं है। इसके चलते सीट शेयरिंग पर पेच फंस गया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News