बिहार अपडेट्स: बिहार बीजेपी ने जारी किया कैंपेन सॉन्ग, 3 मिनट 43 सेकेंड के वीडियो में 3 बार दिखे सीएम नीतीश – Bihar News

3
बिहार अपडेट्स:  बिहार बीजेपी ने जारी किया कैंपेन सॉन्ग, 3 मिनट 43 सेकेंड के वीडियो में 3 बार दिखे सीएम नीतीश – Bihar News

बिहार अपडेट्स: बिहार बीजेपी ने जारी किया कैंपेन सॉन्ग, 3 मिनट 43 सेकेंड के वीडियो में 3 बार दिखे सीएम नीतीश – Bihar News

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने वीडियो सॉन्ग ‘चमके बिहार, गमके बिहार, अमृतकाल में दमके बिहार’ लॉन्च किया है। 3 मिनट 43 सेकेंड के सॉन्ग में राज्य में एनडीए सरकार की उपलब्धियां बताई गई हैं। साथ ही विकास कार्यों को दिखाया गया है। इसमें केंद्र की योजनाओ

.

पढ़े बिहार की अन्य खबरें…

पटना समेत 19 जिलों में 21-22 मार्च को बारिश का अलर्ट

बिहार में मौसम का असर दिखने लगा है। सोमवार को गोपालगंज और माझा में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। इस सीजन में बिहार में पहली बार ओले गिरे हैं। इसके अलावा मधुबनी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गया, औरंगाबाद और भागलपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक घट सकता है। इसके बाद तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। वहीं, अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा। 21 और 22 मार्च को पटना समेत 19 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर और कटिहार में बिजली गिरने और बादलों की गरज की आशंका जताई गई है। इसके अलावा पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

औरंगाबाद में पुलिस टीम पर हमला

औरंगाबाद में पुलिस टीम पर हमला किया गया है। महिलाओं से छेड़खानी और लूटपाट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। घटना में घायल हुए बुजुर्ग चंद्रदीप पाल की इलाज के दौरान गया में सोमवार शाम मौत हो गई। घटना हसपुरा थानाक्षेत्र के चनहट गांव की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्वों ने शौच के लिए निकली महिलाओं से बदसलूकी की और उनके मोबाइल फोन व आभूषण छीन लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम जब आरोपियों के घर पहुंची, तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से भी हमला किया। इस हमले में तीन ग्रामीण रामस्वरूप भगत, चंद्रदीप पाल और सुरेश भगत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले हसपुरा सीएचसी ले जाया गया। वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए गया रेफर कर दिया गया। घटना में घायल दो पुलिसकर्मी चांदी लाल सिंह और अजय सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

भोजपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट और चाकूबाजी

भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव में गाली-गलौज के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और चाकूबाजी हुई। घटना में दो सगे भाई चाकूबाजी में घायल हो गए, जबकि दो अन्य युवक मारपीट में जख्मी हुए। जिसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में घायल युवकों की पहचान सोनघट्टा गांव निवासी अभिषेक कुमार (24), राहुल कुमार (19), राजू कुमार (38), आलोक कुमार (18) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, जब वे लोग बाजार से लौट रहे थे, तभी गांव के कुछ युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान पहले कहासुनी हुई, लेकिन मामला शांत हो गया। बाद में विवाद फिर भड़क गया और दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस के बाद लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई। पूरी खबर पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News