बिहार अपडेट्स: तेजस्वी ने मंत्री के भाई पर अपहरण के लगाए आरोप, कहा-बिहार में राक्षस राज; 26 जिलों में अब AI की मदद से कटेगा चालान – Muzaffarpur News h3>
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी के भाई पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मंत्री रेणु देवी के भाई आदतन अपराधी हैं और दर्जनों संगीन मामलों में नामजद हैं।
.
तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, ‘मंत्री के भाई ने बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण किया और पिस्तौल के बल पर जमीन हड़पने के लिए जबरन साइन करा लिया। उस घटना का वीडियो सहित अन्य सबूत हैं। यह अपहरण, मारपीट, पिस्तौल और जमीन कब्जा का मामला है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।’
उन्होंने नीतीश सरकार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘बिहार में पूरी तरह से राक्षस राज स्थापित हो चुका है। सरकार और उसके मुखिया बेसुध है।’
बिहार की अन्य खबरें…
बिहार के 26 जिलों में अब AI की मदद से कटेगा चालान, हाई रेजोल्यूशन कैमरे से होगी निगरानी
बिहार में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से हेलमेट नहीं पहनने वालों या नियम तोड़ने वालों की पहचान होगी। पटना की तर्ज पर 26 जिलों में 72 चौक-चौराहों पर यातायात नियम तोड़ने पर CCTV या हाई रेजोल्यूशन कैमरे ANPR से ऑटोमेटेड चालान की व्यवस्था की जाएगी। इसे लेकर परिवहन विभाग ने राज्य में यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के लिए अहम कदम उठाया है।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह पहल नागरिकों की सुरक्षा, सड़क हादसों में कमी, यातायात नियमों के पालन के उद्देश्य से की जा रही है।
मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर पड़ोसी ने की 6 राउंड फायरिंग, 1 की मौत
मुजफ्फरपुर में रविवार की रात पड़ोसी ने घर में घुसकर तीन लोगों को गोली मार दी। जिसमें घर में सो रहे बच्चा, दादा समेत बच्चे के पिता को गोली लगी है। पड़ोसी ने छह राउंड फायरिंग की। पूरी घटना जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के छोटा सुमेरा गांव के सुरेश शाह के घर की है।
बदमाशों ने सुरेश शाह, उनके बेटे अजय शाह और पोता अंकुश कुमार को गोली मारी। सभी जख्मियों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया। जहां इलाज के दौरान अजय शाह की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते लोगों की भीड़ जुटते देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
सत्संग से लौट रहे दंपती गंभीर रूप से घायल:दो बाइक के बीच हुई टक्कर, बाइक सवार मौके से फरार; राहगीरों ने कराया भर्ती
समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के खजूरी चौक के पास रविवार शाम दो बाइकों के बीच सीधी टक्कर होने से एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और घटना के बाद फरार हो गया। घायल दंपती को स्थानीय लोगों ने तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार जारी है। संजय सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पढ़े पूरी खबर। ..