बिहारः बजट सत्र आज से, वित्त मंत्री मंगलवार को पेश करेंगे बजट; जानें क्या-क्या होगा 22 दिनों के सत्र में

17
बिहारः बजट सत्र आज से,  वित्त मंत्री मंगलवार को पेश करेंगे बजट; जानें क्या-क्या होगा 22 दिनों के सत्र में

बिहारः बजट सत्र आज से, वित्त मंत्री मंगलवार को पेश करेंगे बजट; जानें क्या-क्या होगा 22 दिनों के सत्र में


ऐप पर पढ़ें

बिहार की अर्थव्यवस्था कोविड के दुष्प्रभावों से उबर चुकी है। सोमवार से आरंभ हो रहे बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन वर्ष 2022-23 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में राज्य के सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में हुए विकास का विवरण सामने आएगा। बिहार की विकास दर दो अंकों में यानी 10 फीसदी से अधिक रहने की संभावना है। वहीं, प्रति व्यक्ति आय में भी इजाफा तय है। इसके 50 हजार के आसपास पहुंचने की उम्मीद है।

वित्तमंत्री विजय कुमार चौधरी 2022-23 के आर्थिक सर्वेक्षण के जरिए सरकार के समावेशी कार्यों की दास्तान सदन में पेश करेंगे। इसके पूर्व 11 बजे राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर का सदन के दोनों सदनों के सदस्यों का संबोधन होगा। विधान मंडल परिसर में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

सदन नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर तथा विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी परिसर में महामहिम की अगवानी तथा उनका स्वागत करेंगे। बिहार का 2023-24 का बजट वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी मंगलवार को पेश करेंगे। बजट सत्र 27 फरवरी से 5 अप्रैल तक चलेगा। कुल 22 कार्यदिवसों में सदन की बैठकें संचालत होंगी।

Good News:  मखाना-लीची-कतरनी-जर्दालु-पान के बाद  रोहू मछली की बारी, जल्द मिलेगा जीआई टैग

नियुक्तियों को लेकर आयेंगे कई विधेयक

महागठबंधन सरकार के 10 लाख नौकरी व इतने ही रोजगार देने के वादे को अमलीजामा पहनाने को लेकर सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा बजट सत्र में विधेयक लाये जाने के आसार हैं। हालांकि विधेयक बजट सत्र के अंत में 28 मार्च और 3 अप्रैल को आने हैं लेकिन संबंधित विभाग मसलन शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य, भूमि राजस्व, योजना विकास समेत कुछ और विभाग इसकी तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं।

बजट सत्र में दिखेगा पक्ष-विपक्ष का तेवर

विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच तीखी तकरार देखे जाने के आसार हैं। रोजगार और महंगाई बड़ा मुद्दा बनकर सामने आ सकता है। विपक्ष जहां महागठबंधन सरकार को 10 लाख रोजगार देने के वादे और विधि व्यवस्था के मुद्दे पर घेरने की कोशिश करेगा, वहीं सत्तापक्ष न इन्हें यथोचित जवाब देने की तैयारी बल्कि महंगाई और केन्द्र सरकार की नीतियों तथा वादों पर भी घेरने की तैयारी है।

कहते हैं विभागीय मंत्री 

सरकार बजट सत्र के सुचारू संचालन को लेकर कृतसंकल्पित है। विपक्ष के किसी भ्रामक या तथ्यहीन आरोप का सत्तापक्ष पुरजोर प्रत्युत्तर देगा। सत्तापक्ष के सात दलों के आपसी समन्यव को बजट सत्र के दौरान बेहतर बनाए रखने तथा सरकार के पक्ष को मजबूती से रखने के लिए मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में विधानमंडल दल की आहूत बैठक में रणनीति बनेगी। –विजय कुमार चौधरी, वित्त व संसदीय कार्यमंत्री, बिहार

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News