बिल और मेलिंडा गेट्स के तलाक का असर, 50 अरब डॉलर की गेट्स फाउंडेशन में जल्द दिख सकता है बड़ा बदलाव

99
बिल और मेलिंडा गेट्स के तलाक का असर, 50 अरब डॉलर की गेट्स फाउंडेशन में जल्द दिख सकता है बड़ा बदलाव


बिल और मेलिंडा गेट्स के तलाक का असर, 50 अरब डॉलर की गेट्स फाउंडेशन में जल्द दिख सकता है बड़ा बदलाव

हाइलाइट्स:

  • इससे पहले ऐसी खबरें सामने आई हैं कि मेलिंडा गेट्स ने सालों पहले ही बिल गेट्स से तलाक लेने का सोच लिया था, जिसकी वजह थी बिल गेट्स के यौन उत्पीड़न के जुर्म में दोषी करार दिए जा चुके जेफरी एपस्टीन से संबंध।
  • इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन में बिल गेट्स का व्यवहार संदेहपूर्ण होने की रिपोर्ट्स भी आई हैं।
  • न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार शादीशुदा होने के बावजूद बिल गेट्स अपनी कंपनी की एक महिला कर्मचारी के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में रहे थे।

न्यूयॉर्क
3 मई को बिल गेट्स (Bill Gates) और मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) ने 27 साल पुरानी शादी को तोड़ने की घोषणा की थी। तब कहा गया था कि उनका रिश्ता टूटने की वजह से उनकी 50 अरब डॉलर की फाउंडेशन में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन अब लगभग तीन सप्ताह बाद ऐसे संकेत हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी परोपकारी ऑर्गेनाइजेशन ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ (Bill and Melinda Gates Foundation) में बदलाव होने वाला है।

इससे पहले ऐसी खबरें सामने आई हैं कि मेलिंडा गेट्स ने सालों पहले ही बिल गेट्स से तलाक लेने का सोच लिया था, जिसकी वजह थी बिल गेट्स के यौन उत्पीड़न के जुर्म में दोषी करार दिए जा चुके जेफरी एपस्टीन से संबंध। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन में बिल गेट्स का व्यवहार संदेहपूर्ण होने की रिपोर्ट्स भी आई हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार शादीशुदा होने के बावजूद बिल गेट्स अपनी कंपनी की एक महिला कर्मचारी के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में रहे थे।

क्या कहना है फाउंडेशन के सीईओ का
गेट्स फाउंडेशन के सीईओ मार्क सुजमैन ने कर्मचारियों को बताया है कि वह फाउंडेशन की स्थिरता और उसकी लॉन्ग टर्म सस्टेनेबिलिटी को मजबूती देने के लिए बात कर रहे हैं। सुजमैन ने एक बयान में कहा कि वह सक्रिय रूप से बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स से उन कदमों को लेकर चर्चा कर रहे हैं जो वे दोनों और वॉरने बफे (Warren Buffett) ले सकते हैं। बता दें कि वॉरेन बफे गेट्स फाउंडेशन के बोर्ड के तीसरे सदस्य हैं। सुजमैन ने कहा है कि अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है लेकिन बिल और मेलिंडा दोनों, फाउंडेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लेकर दृढ़ हैं और इसके लिए आगे भी साथ में काम करने को राजी हैं।

यह भी पढ़ें:स्टार्टअप में सबसे ज्यादा सैलरी वाले डायरेक्टर बने नितिन और निखिल कामत, जानिए कितनी है कमाई

बोर्ड में बाहरी निदेशकों को लाने की भी खबर
हालांकि वॉल स्ट्रीट जर्नल ने गुरुवार को सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि बिल और मेलिंडा बाहरी निदेशकों को बोर्ड में लाने पर विचार कर रहे हैं। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में अभी केवल 3 ट्रस्टी हैं- बिल गेट्स, मेलिंडा गेट्स और वॉरेन बफे। बफे ने पिछले 15 सालों में इस फाउंडेशन में अपने खुद के 27 अरब डॉलर से ज्यादा पैसे डाले हैं। फाउंडेशन के स्ट्रक्चर में कोई भी बदलाव इसके फोकस पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है।

फिलांथरोपी की हिस्टोरियन और मियामी इंस्टीट्यूट फॉर द सोशल साइंसेज में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मैरीबेल मोरे का कहना है कि फाउंडेशन के बोर्ड में ज्यादा लोगों को जोड़ा जाना फैसले लेने की प्रक्रिया को प्रजातंत्रीय बना सकता है। अभी यह फायदेमंद फैसला हो सकता है क्योंकि गेट्स फाउंडेशन एक लेवल पर काफी ज्यादा जांच के दायरे में है।

खाते में आ गई अनजान मोटी रकम, भूलकर भी न करें ये दो गलतियां



Source link