बिल्डर से इश्क लड़ाया, प्रमोशन के लिए डीन की सुपारी… रिटायर्ड ASP की प्रोफेसर बेटी ने खेला बड़ा खेल

191
बिल्डर से इश्क लड़ाया, प्रमोशन के लिए डीन की सुपारी… रिटायर्ड ASP की प्रोफेसर बेटी ने खेला बड़ा खेल

बिल्डर से इश्क लड़ाया, प्रमोशन के लिए डीन की सुपारी… रिटायर्ड ASP की प्रोफेसर बेटी ने खेला बड़ा खेल

जबलपुर : प्रमोशन पाने के लिए जबलपुर में 51 साल की महिला प्रोफेसर (jabalpur women professor arti bhatele) ने डीन की सुपारी दी थी। प्रोफेसर रिटायर्ड डीएसपी की बेटी है। पूरे मामला पर से जब पर्दा उठा तो जिले में हड़कंप मच गया। महिला प्रोफेसर (professor arti bhatele gave supari to kill dean) पर उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय के डीन प्रोफेसर राजवीर सिंह पर हमला कराने का आरोप लगा है। महिला प्रोफेसर की तलाश में यूपी पुलिस जबलपुर आई हुई है। यूपी पुलिस महिला प्रोफेसर की तलाश में जुटी है।


आरती भटेले नाम की महिला प्रोफेसर ने जबलपुर के नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में भी तैनात रही है। 2014 में महिला प्रोफेसर की पोस्टिंग मेरठ विश्वविद्यालय में हुई थी। 11 मार्च को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के डीएन प्रोफेसर राजवीर सिंह पर जानलेवा हमला करवाने के बाद वह फरार है। प्रोफेसर आरती भटेले मूल रूप से छतरपुर की रहने वाली है। उसकी तलाश में मेरठ क्राइम ब्रांच की टीम जबलपुर में है।

खूबसूरत हसीनाओं के हुस्न पर लट्टू हो रहे बड़े कारोबारी… लाखों गंवाने के बाद एसपी से बचाने की गुहार
जानकारी के अनुसार विजयनगर और शास्त्री नगर सहित अन्य जगहों पर उसकी तलाश की जा रही है। मेरठ पुलिस को उसके बारे में कुछ जानकारी नहीं मिली है। महिला प्रोफेसर आरती भटेले के पिता रिटायर्ड एएसपी हैं और उनका भाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में पदस्थ हैं।

Jabalpur News : साइकल चोर को तालिबानी सजा देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, खंभे से बांधकर की थी पिटाई
वहीं, यूपी से आई पुलिस दल का कहना है कि 11 मार्च 2022 को प्रोफेसर राजवीर सिंह जब कॉलेज से कार पर सवार होकर घर जा रहे थे तो रास्ते में दारोला थाना क्षेत्र के पास बाइक सवार कुछ बदमाशों ने उन पर दनादन फायरिंग शुरू कर दी थी। फायरिंग के बावजूद राजवीर सिंह एक खरोच भी नहीं आई और उनकी जान बच गई। 22 मार्च को मामले का खुलासा होने के बाद मेरठ एसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया था कि आरती भटेले हैं जो प्रोफेसर राजवीर सिंह की मौत के बाद खुद महाविद्यालय की डीन बनना चाह रही थी।

Rewa News : पुलिस कस्टडी से बदमाश को ले भागे साथी, एसपी ने चार पुलिस कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड
उन्होंने बताया था कि राजवीर सिंह पर हमला कराने के लिए प्रोफेसर आरती ने अपने प्रेमी अनिल बलियान मदद ली थी। अनिल ने ही अपने दोस्त मनेंद्र बाना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश उधम सिंह गैंग के शूटर लोगों से प्रोफेसर राजवीर सिंह पर हमला करवाया था। पुलिस ने हमला करने वाले आशु चड्ढा और प्रोफेसर आरती के प्रेमी अनिल बलिया को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, शूटर नदीम और प्रोफेसर आरती अभी तक फरार है।

वहीं, बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के लिए आरती ने 5,00,000 की सुपारी दी थी। बरहाल यूपी पुलिस जबलपुर में डेरा जमाए हुए हैं और प्रोफेसर आरती के संबंध में और जानकारी एकत्र करने में जुटी हुई है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News