बिरसा ने अंग्रेज और जमींदारों के अत्याचार से दिलाई थी मुक्ति | Birsa Munda jayanti in jabalpur | Patrika News h3>
शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर हुए कार्यक्रम
जबलपुर। शहीद बिरसा मुंडा जयंती पर शहर में मंगलवार को कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। अखिल भारतीय आदिवासी शबरी महासंघ ने अधारताल तिराहा स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया। महापौर जगत बहादुर ङ्क्षसह अन्नू, पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया, बाबू विश्वमोहन एवं महासंघ के पदाधिकारियों ने अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
आदिवासी समाज के लिए किए थे कार्य
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शहीद बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अनेक जनहितैषी कार्य किए। अंग्रेजों और जमींदारों के अत्याचारों से आदिवासी समाज के लोगों को मुक्ति दिलाई। प्रमेन्द्र चौहान ने गांधी चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में महासंघ के रोशल लाल कोल, कुंजीलाल गोंटिया, जेठू लाल कोल, सागर रैकवार, सुमित्रा गोंटिया, अनीता गोंटिया, बाल्मीकी गोंटिया, बालवीर गोंटिया, राकेश श्रीवास्तव, लक्ष्मीनारायण गोंटिया, नरवद कोल, शिव गोंटिया, मोतीलाल गोंटिया, मोतीलाल बाबा गोंटिया मौजूद थे।
माल्यार्पण किया गया
मप्र आदिवासी शबरी संघ के तत्वावधान में अधारताल में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर प्रांत अध्यक्ष सोमवारू कोल, रामलखन रौतिया, रुकमणि गोटिया, आशा गोटिया मौजूद थीं।
युवा रोजगार संकल्प का विचार
वनबंधु परिषद् एकल युवा के तत्वावधान में वनवासी युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए विचार गोष्ठी आयोजित की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा मित्तल की अनुशंसा पर मोहित अग्रवाल को अध्यक्ष, कमल वलेचा को सचिव नियुक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि संस्कृति ग्रामीण वनवासी क्षेत्रों के कारण सुरक्षित एवं संरक्षित है। आदिवासी समाज के 5 युवक, युवतियों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर नीरज अग्रवाल, सुकेश चौरडिय़ा, सुजीत साहू, नमन सेठी, विकास गुप्ता, संदीप जैन, अमित जैन मौजूद थे।
रेलवे स्टेशनों पर किए नुक्कड़ नाटक व नृत्य
बिरसा मुंडा जयंती को जबलपुर रेल मंडल में जन जातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया।
मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के निर्देशन एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशन सहित मंडल के प्रमुख स्टेशन मदन महल, नरङ्क्षसहपुर, पिपरिया, कटनी, दमोह, सागर, सतना, रीवा में भगवान बिरसा मुंडा के स्टैंडी एवं रंगीन बैनर लगाए गए। इस अवसर पर जबलपुर रेलवे स्टेशन पर स्काउट एवं गाइड के कलाकारों ने लोक नृत्य तथा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा स्टेशन डायरेक्टर मृत्युंजय कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज दुबे, सहायक कार्मिक अधिकारी अरङ्क्षवद पांडे उपस्थित थे। इसी तरह मंडल कार्यालय में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रेलवे हाई स्कूल लोको तलैया, एनकेजे विद्यालय द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।