बिना मान्यता चल रहे स्कूलों की प्रशासन से शिकायत: अलीगढ़ में 5 साल से खत्म हो चुकी है संत फिदेलिस की मान्यता, अधिकारियों ने शुरू की जांच – Aligarh News h3>
एबीवीपी ने एडीएम सिटी को अपना ज्ञापन सौंपा है।
अलीगढ़ में बिना मान्यता के पिछले 5 साल से चल से खेड़ा खुशखबर के संत फिदेलिस स्कूल के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है। डीएम के नाम ज्ञापन देकर एबीवीपी ने आरोपी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
.
प्रशासन की ओर से एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने ज्ञापन लिया है और आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खेड़ा खुशखबर में चलने वाले संत फिदेलिस स्कूल की मान्यता 5 साल पहले ही खत्म हो चुकी है। जबकि स्कूल संचालकों ने इसे बढ़वाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की।
29 मार्च को मिली थी शिकायत
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकुर शर्मा ने बताया 29 मार्च को विद्यार्थी परिषद को स्कूल की सूचना मिली थी। अभिभावकों की सूचना पर कार्यकर्ताओं ने खेड़ा खुशखबर जीटी रोड स्थित संत फिदेलिस स्कूल जाकर विद्यार्थियों और उनके परिजनों की समस्याएं जानी थी। जिसके बाद उन्हें स्कूल की मान्यता न होने की जानकारी मिली थी।
इसके बाद उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की थी। मौके पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी पहुंचे थे और उन्होंने जांच शुरू की थी। लेकिन यह मामला काफी गंभीर है। बिना मान्यता के विद्यार्थियों का एडमिशन हर साल धड़ल्ले से लिया जा रहा है, जो उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
मनचाहे स्टोर से खरीदवाते हैं किताबें और ड्रेस
एडीएम सिटी को उन्होंने बताया कि स्कूल में ही संचालकों ने बोर्ड लगा रखा है, जहां से विद्यार्थियों की कॉपी किताबें और अन्य सामग्री मिलती है। यह दुकान स्कूल से 100 मीटर दूर है। यहां एनसीईआरटी के बजाय अन्य पब्लिकेशंस की किताबें दी जाती हैं। इसमें भी रेट के साथ छेड़छाड़ करके अभिभावकों से ज्यादा मूल्य वसूला जाता है।
प्रदेश मीडिया संयोजक अरुण शर्मा और महानगर सह मंत्री तेजस चौधरी ने बताया कि कांवेंट स्कूल लगातार मनमाने तरीके से हर साल अपनी फीस बढ़ा रहे हैं। जिससे लगातार माता-पिता पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। अब एबीवीपी ऐसे स्कूलों के खिलाफ लगातार अभियान चलाएगी। इस दौरान महानगर मंत्री शैलेन्द्र प्रजापति, राजगुरु, आशुतोष यादव, पूरन यादव, सौरभ सिंह, विपिन शर्मा, सचिन शर्मा मौजूद रहे।