बिना इन 2 डॉक्यूमेंट के नहीं निकाल पाएंगे सहारा में फंसा पैसा, क्लेम से पहले तैयार कर लें ये दस्तावेज

3
बिना इन 2 डॉक्यूमेंट के नहीं निकाल पाएंगे सहारा में फंसा पैसा, क्लेम से पहले तैयार कर लें ये दस्तावेज

बिना इन 2 डॉक्यूमेंट के नहीं निकाल पाएंगे सहारा में फंसा पैसा, क्लेम से पहले तैयार कर लें ये दस्तावेज

नई दिल्ली: जिन लोगों की गाढ़ी कमाई सहारा के निवेश स्कीम्स में फंसी है, अब उनकी उम्मीदें एक बार फिर से जगने लगी है। केंद्र सरकार ने सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत देते हुए सहारा रिफंड पोर्टल ( Sahara Refund Portal) लॉन्च कर दिया है। इस रिफंड पोर्टल की मदद से सहारा (Sahara) के निवेशकों को उनका डूबा हुआ पैसा मिल जाएगा। इसके लिए जमाकर्ताओं को पोर्टल के जरिए ऑनलाइन क्लेम करना होगा। ऑनलाइन क्लेम फॉर्म भरने और जरूरी दस्तावेज देने के बाद करीब 45 दिनों में आपका पैसा आपके बैंक खाते में जमा हो जाएंगे। सहारा रिफंड पोर्टल ( https://mocrefund.crcs.gov.in/Faq) के जरिए करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन से लेकर क्लेम के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा। कुछ जरूरी दस्तावेज के बिना आर क्लेम नहीं कर पाएंगे।

सहारा का रिफंड पाने के लिए शर्तें

सहारा में फंसा अपना पैसा वापस पाने के लिए निवेशकों को सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत पड़ेगी। सहारा रिफंड के लिए क्लेम करने के लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल फोन आपको आधार नंबर से लिंक हो। इतना ही नहीं आपका आधार आपके बैंक खाते से भी लिंक होना चाहिए। बिना आधार लिंक के आप सहारा रिफंड के लिए क्लेम नहीं कर पाएंगे।

बिना इन दस्तावेजों के रिफंड मुश्किल

मोबाइल फोन और बैंक अकाउंट से लिंक आधार नंबर( Aadhaar) के अलावा आपके पास सहारा की स्कीम्स में निवेश की रसीद आपके पास होनी चाहिए। रिफंड पोर्ट्ल पर क्लेम के लिए आपको इन रसीद की जरूरत होगी। क्लेम फॉर्म के साथ आपको निवेश स्कीम की रसीद भी अपलोड करनी है। बना इन दस्तावेज के आप सहारा में फंसा पैसा नहीं निकाल पाएंगे। वहीं अगर आपका क्लेम अमाउंट 50 हजार रुपये से अधिक है तो आपको रिफंड फॉर्म के साथ-साथ अपना पैन कार्ड (Pan Card) नंबर और उसकी स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी। अगर आपके सभी दस्तावेज सही है और आपका क्लेम बिल्कुल सही है तो 45 दिनों में आपका पैसा आपके आधार से लिंक बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

न एजेंट की जरूरत, न लगेगी कोई फीस, सहारा रिफंड पोर्टल से जुड़ी 5 बड़ी बातें आपके बड़े काम की

सहारा रिफंड पोर्टल : कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी

  • पोर्टल के जरिए रिफंड पाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होगी।
  • सहारा में निवेश की सदस्यता संख्या
  • जमा खाता संख्या
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • जमा धारक का पासबुक
  • पैनकार्ड ( अगर राशि 50 हजार से अधिक है)

सहारा का वापस मिल रहा रिफंड, अपने मन में उठ रहे 9 सवालों के जवाब यहां जानिए

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News