बिजली ‘चोरी और ऊपर से सीना जोरी’ पर AEn ने उंगली उठाई तो भड़के पूर्व विधायक, हाथ झटका तो बिगड़ा माहौल h3>
Kota News: – कोटा जिले के कनवास पावर हाउस की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
कोटा: राजस्थान के कोटा शहर में कुछ माह पहले, भारतीय वन सेवा के अधिकारी रवि मीणा को बीजेपी के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने दफ्तर में जाकर चांटा जड़ा था। मामले में राजावत को जेल जाना पड़ा था। अब भारतीय जनता पार्टी सांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कोटा देहात जिले में तैनात जयपुर विद्युत वितरण निगम कनवास के सहायक अभियंता बलराम विजय के मारपीट की नीयत से हाथ पर हाथ दे मारा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। घटना की जांच पड़ताल करने पर सामने आया है कि सांगोद विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक हीरालाल नागर पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर कनवास पावर हाउस पर पहुंचे थे। जहां बिजली से संबंधित विभिन्न मुद्दों और जन समस्याओं को लेकर विधायक कार्यकर्ता सहायक अभियंता बलराम विजय से बातचीत कर रहे थे। तभी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बिजली के अधिकारी कर्मचारी मनमर्जी काम कर रहे हैं। बिलों का भुगतान करने के बावजूद बिजली समय पर उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। जबरन विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं। ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं। इस दौरान हंगामा हुआ। जोर से बातचीत नहीं करने के लिए डांटा था- AEn बलराम विजय जब भीड़ के बीच सहायक अभियंता बलराम विजय ने बीजेपी की कार्यकर्ताओं के लिए कहा कि यह लोग बिजली की चोरी करते हैं। तो इस पर गुस्साए पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने सहायक अभियंता के हाथ पर गुस्से में जोर से हाथ दे मारा। इधर, इस मामले में सहायक अभियंता बलराम विजय से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि विधायक ने उन्हें जोर से बातचीत नहीं करने के लिए डांटा था। मारा नहीं था। राजस्थान में साधुओं की मौत पर सियासत, पहले कांग्रेस अब BJP चुप, MLA के फंसने से मचा बवंडर बीजेपी समर्थित लोग बिजली की चोरी कर रहे- कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जबकि कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुशलपाल सिंह पानाखेड़ा ने कहा कि क्षेत्र के पूर्व जनप्रतिनिधि सरकारी कार्मिकों के साथ गलत बर्ताव कर रहे हैं। बीजेपी समर्थित लोग बिजली की चोरी कर रहे हैं। और जब उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है, तो अधिकारियों को इस तरह से दबाया जा रहा है। एक पूर्व जनप्रतिनिधि को इस तरह का व्यवहार शोभा नहीं देता है। जबरन कनेक्शन काटे जा रहे हैं- पूर्व विधायक पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा सहायक अभियंता के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया। वह कार्यकर्ताओं को बदनाम करने को बिजली चोर कह रहा था। ऐसे में उसे इस बात के लिए रोका था। बिजली के कर्मचारी अधिकारी और सरकार, जनता को पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं करवा रही है। जबरन कनेक्शन काटे जा रहे हैं। ऐसे में तमाम मुद्दों को लेकर सहायक अभियंता से कार्यकर्ताओं के साथ में मिलने गए थे। (रिपोर्ट-अर्जुन अरविंद )
भैरोंसिंह शेखावत के बाद उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित हुए राजस्थान के दूसरे नेता हैं जगदीप धनखड़
अगला लेखचिकित्सा मंत्री का केंद्र पर तीखा हमला, कहा- मोदी, शाह सोच लें, ईडी का इन्हें भी करना होगा सामना
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews