बिग बॉस OTT 2 फिनाले में रचा गया इतिहास, तगड़े ट्विस्ट समेत देखने को मिले ये 7 यादगार पल

10
बिग बॉस OTT 2 फिनाले में रचा गया इतिहास, तगड़े ट्विस्ट समेत देखने को मिले ये 7 यादगार पल

बिग बॉस OTT 2 फिनाले में रचा गया इतिहास, तगड़े ट्विस्ट समेत देखने को मिले ये 7 यादगार पल

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ 17 जून 2023 को बड़ी धूमधाम से शुरू हुआ था, और 14 अगस्त को 58 दिनों बाद इसका फिनाले हो गया। एल्विश यादव इस सीजन के विनर बने। सलमान खान के इस शो के कई ऐसे पल रहे, जो ‘हाइलाइट्स ऑफ द फिनाले नाइट’ बन गए। अभिषेक मल्हन के बिना ही ग्रैंड फिनाले शुरू हुआ था। शो में टॉप-5 फाइनलिस्ट को बचपन की तस्वीरें दिखाई गईं। उनके घरवालों ने बचपन के किस्से शेयर किए, जिसने सभी को इमोशनल कर दिया।सलमान द्वारा होस्ट किए गए ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वैसे तो कई मजेदार पल रहे, लेकिन सात ऐसे मौके रहे, जो हमेशा यादगार रहेंगे।

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के ग्रैंड फिनाले के ये 7 बेहतरीन पल कौन से थे, जानिए:

1. एल्विश की बादशाह संग जुगलबंदी, धमाकेदार परफॉर्मेंस

रैपर और सिंगर बादशाह ने एल्विश यादव और अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस से शो की शुरुआत की थी। एल्विश यादव ने अपने ‘राव साहब’ स्टाइल से सबका दिल जीत लिया।


Bigg Boss OTT 2 Winner Name: एल्विश यादव बने &amp#39;बिग बॉस ओटीटी 2&amp#39; के विनर, &amp#39;राव साहब&amp#39; ने रचा इतिहास

2. पूजा भट्ट-बेबिका की ‘हवा हवाई’ परफॉर्मेंस ने दिल जीत लिया

3. जैकी श्रॉफ बन कृष्णा अभिषेक ने लूटा मजमा

कृष्णा अभिषेक ने जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ बनकर एंट्री की और समा बांध दिया। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया। सलमान खान का हंसते-हंसते बुरा हाल हो गया। जैकी श्रॉफ बनकर कृष्णा अभिषेक, पूजा भट्ट से शादी करने पहुंचे थे। उन्होंने महेश भट्ट से न सिर्फ पूजा का हाथ मांगा, बल्कि एक्ट्रेस को स्टेज पर प्रपोज भी किया। पूजा भट्ट ने कृष्णा अभिषेक माला भी पहनाई।


Bigg Boss OTT 2 Grand Finale: पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे की ग्रैंड फिनाले में दमदार परफॉर्मेंस, देखिए झलक

4. एलिमिनेशन का तगड़ा ट्विस्ट

bb ott 2 elimination

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के फिनाले में एविक्शन का तगड़ा ट्विस्ट तब देखने को मिला, जब सलमान ने पूजा भट्ट के एलिमिनेशन के बाद बचे टॉप-4 कंटेस्टेंट्स के पिताओं को स्टेज पर बुलाया, और उन्हें एक-एक बॉक्स के पीछे खड़े रहने को कहा। उन्हें टास्क दिया गया कि वो काउंटडाउन करने पर बॉक्स उठाएंगे। जिसके कंटेस्टेंट के पिता के आगे रखे बॉक्स में एलिमिनेशन टैग रखा होगा, वह कंटेस्टेंट बेघर हो जाएगा। इसमें बेबिका धुर्वे बाहर हो गई थीं।

5. पूजा बनकर पहुंचे आयुष्मान, मनीषा रानी को किया एलिमिनेट

ayushmann bb ott 2

आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे, तो पूजा बनकर छा गए। उनके साथ अनन्या पांडे भी थीं। आयुष्मान ने सलमान के साथ काफी मस्ती की। इसी बीच कृष्णा अभिषेक आ गए। इस बार उन्होंने धर्मेंद्र बनकर एंट्री की, और जो स्किट पेश की, उसे देख आयुष्मान और सलमान हंसी से लोटपोट हो गए। इसके बाद आयुष्मान और अनन्या ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के सबसे मुश्किल पड़ाव पर पहुंचे।


उन्हें टॉप-3 कंटेस्टेंट्स-एल्विश यादव, अभिषेक मल्हन और मनीषा में से किसी एक एलिमिनेट करना था। इसके लिए एक टास्क डिजाइन किया गया। आयुष्मान ने तीनों को एक्टिविटी रूम में बुलाया और कहा कि उन्हें फोन बूथ पर खड़ा होना होगा। वह और अनन्या बारी-बारी से तीनों को एक-एक मिनट के लिए फोन कॉल करेंगे, और तीनों को बताना होगा कि बिग बॉस के घर में उनके लिए क्या बेहतर हुआ। इस टास्क के बाद मनीषा रानी बेघर हो जाती हैं, और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को टॉप-2 कंटेस्टेंट्स मिल जाते हैं।

Bigg Boss OTT 2: अब अभिषेक मल्हन देंगे मनीषा रानी को 25 लाख रुपये, फुकरा की बातों से दुखी हो गई थीं एक्ट्रेस

6. एल्विश और अभिषेक के बिग बॉस ओटीटी 2 में आखिरी पल

elvish salman

सबसे यादगार पल वह रहा, जब सलमान ने एल्विश और अभिषेक से कहा कि वो दोनों बिग बॉस के घर को आखिरी बार देख लें और जो उनकी पसंद की चीज हो, उसे उठा लें। एल्विश ब्राउन कलर का घोड़ा उठाते हैं, तो अभिषेक हिरणनुमा स्ट्रक्चर। इसके बाद तब भावुक क्षण आ गया, जब बिग बॉस ने एल्विश और अभिषेक से कहा कि वो घर की लाइट बंद करके बाहर आ जाएं।
Bigg Boss OTT 2 Finale Voting: फाइनल वोटिंग में मनीषा रानी और पूजा भट्ट में कड़ी टक्कर, जानिए टॉप-5 का हाल

Bigg Boss OTT 2 Finale: ग्रैंड फिनाले के सेट पर पहुंचने लगे मेहमान, जिम्‍मी शेरगिल और एलनाज बिखेरेंगे जलवा

7. बिग बॉस ओटीटी 2 का ऐतिहासिक पल

elvish bb ott 2 win

elvish yadav bb ott 2 pic

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के उस ऐतिहासिक पल को कैसे भुलाया जा सकता है, जब एल्विश यादव ने इस शो के 17 साल पुराने सिस्टम को भी हिला दिया और विनर बन गए। सलमान खान ने जब ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर के तौर पर एल्विश का हाथ ऊपर उठाया, तो सीटियां बजने लगीं। खुशी का माहौल छा गया। बिग बॉस के 17 साल के इतिहास में एल्विश यादव पहले वाइल्डकार्ड रहे हैं, जिन्होंने शो जीता और रिकॉर्ड बना दिया।