बिग बॉस 16 में दांव पर लगे 25 लाख, सलमान ने साजिद को कही चुभने वाली बात, प्रियंका-शिव में भिड़ंत h3>
बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में आपने देखा कि कैसे सलमान खान ने ‘शुक्रवार का वार’ के दौरान शालीन भनोट और अर्चना गौतम को आड़े हाथ लिया। एक को चिकन-चिकन का राग अलापने के लिए तो दूसरे को बिग बॉस पर ही चोरी का इल्जाम लगाने के लिए फटकार लगाई। साथ ही कुछ ऐसे टास्क्स भी हुए थे, जिससे कंटेस्टेंट्स के बीच आसानी से आग भड़क गई थी। अब आने वाले एपिसोड में एलिमिनेशन के साथ-साथ प्राइज मनी भी दांव पर लगेगी। साथ ही सलमान खान अपने दोस्त साजिद खान को डबल स्टैंडर्ड कहते सुनाई देंगे।
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के जारी 5 नवंबर के प्रोमो में दिखाया गया कि सलमान खान नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को एक्टिविटी एरिया में बुला लेते हैं। सुम्बुल तौकीर खान, अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा तीनों सलमान खान (Salman Khan) के सामने कुर्सी पर बैठ जाती हैं। इस दौरान पहले सौंदर्या शर्मा को एक क्लिप दिखाते हैं। इसमें गौतम कैप्टन रूम में बैठे नजर आते हैं। वहीं शालीन भनोट और निमृत कौर अहलूवालिया मिलकर सौंदर्या शर्मा का मजाक उड़ाते हैं। इसके बाद सलमान कहते हैं कि जिस इंसान को आप डिफेंड कर रही थीं, उन्होंने कुछ नहीं कहा। इसके बाद सौंदर्या (Soundarya Sharma) बाहर जब आती हैं तो रूम में गौतम विज से इस बात पर लड़ती हैं और फूट-फूटकर रोती हैं। कहती हैं- आपके सामने दोस्त मजाक उड़ा रहे थे, आपने कुछ नहीं कहा। मेरे पापा होते तो थप्पड़ मार देते। गौतम (Gautam Vig) कहते हैं कि मैंने कुछ जवाब दिया क्या? तो सौंदर्या कहती हैं कि उन्हें बोलना चाहिए था। मेरी इज्जत तो रख देते। प्लीज अब आप यहां से जाओ।
बिग बॉस 16 में दांव पर लगी प्राइज मनी के 25 लाख
वहीं, दूसरे प्रोमो में दिखाया जाता है कि सलमान खान तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स से कहते हैं कि उन्हें अपना कोई ऐसा दोस्त चुनना होगा, जिन पर उन्हें भरोसा है क्योंकि सारा फैसला उनके ही हाथों में होगा। फिर सुम्बुल (Sumbul Touqeer Khan) बुलाती हैं प्रियंका को। सौंदर्या की तरफ से आते हैं गौतम और साजिद खान (Sajid Khan) होते हैं अर्चना गौतम की तरफ से। अब तीनों को बजर के सामने खड़ा कर दिया जाता है। सलमान आगे बताते हैं कि अगर दो बजर बजे को प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कटेंगे। अगर कोई बजर नहीं बजा तो कोई एक सदस्य घर से बेघर जरूर होगा। तीनों में से कोई एक जरूर घर जाएगा। वैसे आपको बता दें कि इस बार कोई एलिमिनेशन नहीं होगा। तीनों सदस्य सुरक्षित हैं।
शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी में घमासान युद्ध
इसके बाद तीसरे प्रोमो में शिव ठाकरे (Shiv Thackery) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka) के बीच घमासान युद्ध देखने को मिलता है। इसमें दोनों साजिद खान को लेकर किसी बात पर झगड़ा करते हैं। प्रियंका कहती हैं कि उनकी बात चल रही है। इस पर शिव कहते हैं कि मेरा प्वॉइंट ऑफ व्यू है। वह रखेंगे। इस पर प्रियंका उनको शट अप बोलती हैं, जिससे शिव भड़क जाते हैं। फिर वह उंगली दिखाते हुए बोलते हैं कि शट अप नहीं। प्रियंका बोलती हैं कि ये उंगली किसे दिखा रहे हो। फिर तो दोनों एकदम फॉर्म में आ जाते हैं भिड़ने के लिए। शिव कहते हैं- पूरे घर में दूसरों के मुद्दे में जम्प लेते हो। शिव क्यों नहीं लेगा?
सलमान खान ने साजिद खान को दिखाया आइना
चौथे प्रोमो में सलमान स्टेज पर दिखाई देते हैं। वहां वह साजिद खान पर उंगली उठाते हैं। कहते हैं- साजिद इस घर में कर क्या रहा है? फिर गौतम कहते हैं- टास्ट आने पर हिस्सा नहीं लेते। टीना कहती हैं- स्टैंड नहीं लेते हैं। फिर साजिद बोलते हैं- वक्त आने पर पत्ते दिखाऊंगा। इस पर सलमान कहते हैं- वक्त यहां पर नहीं मिलता है। आप एक हिप्पोक्रिट दिखाई दे रहे हो। स्टैंड लेते हो और फिर स्टैंड बदल देते हो। ये है डबल स्टैंडर्ड।
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के जारी 5 नवंबर के प्रोमो में दिखाया गया कि सलमान खान नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को एक्टिविटी एरिया में बुला लेते हैं। सुम्बुल तौकीर खान, अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा तीनों सलमान खान (Salman Khan) के सामने कुर्सी पर बैठ जाती हैं। इस दौरान पहले सौंदर्या शर्मा को एक क्लिप दिखाते हैं। इसमें गौतम कैप्टन रूम में बैठे नजर आते हैं। वहीं शालीन भनोट और निमृत कौर अहलूवालिया मिलकर सौंदर्या शर्मा का मजाक उड़ाते हैं। इसके बाद सलमान कहते हैं कि जिस इंसान को आप डिफेंड कर रही थीं, उन्होंने कुछ नहीं कहा। इसके बाद सौंदर्या (Soundarya Sharma) बाहर जब आती हैं तो रूम में गौतम विज से इस बात पर लड़ती हैं और फूट-फूटकर रोती हैं। कहती हैं- आपके सामने दोस्त मजाक उड़ा रहे थे, आपने कुछ नहीं कहा। मेरे पापा होते तो थप्पड़ मार देते। गौतम (Gautam Vig) कहते हैं कि मैंने कुछ जवाब दिया क्या? तो सौंदर्या कहती हैं कि उन्हें बोलना चाहिए था। मेरी इज्जत तो रख देते। प्लीज अब आप यहां से जाओ।
बिग बॉस 16 में दांव पर लगी प्राइज मनी के 25 लाख
वहीं, दूसरे प्रोमो में दिखाया जाता है कि सलमान खान तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स से कहते हैं कि उन्हें अपना कोई ऐसा दोस्त चुनना होगा, जिन पर उन्हें भरोसा है क्योंकि सारा फैसला उनके ही हाथों में होगा। फिर सुम्बुल (Sumbul Touqeer Khan) बुलाती हैं प्रियंका को। सौंदर्या की तरफ से आते हैं गौतम और साजिद खान (Sajid Khan) होते हैं अर्चना गौतम की तरफ से। अब तीनों को बजर के सामने खड़ा कर दिया जाता है। सलमान आगे बताते हैं कि अगर दो बजर बजे को प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कटेंगे। अगर कोई बजर नहीं बजा तो कोई एक सदस्य घर से बेघर जरूर होगा। तीनों में से कोई एक जरूर घर जाएगा। वैसे आपको बता दें कि इस बार कोई एलिमिनेशन नहीं होगा। तीनों सदस्य सुरक्षित हैं।
शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी में घमासान युद्ध
इसके बाद तीसरे प्रोमो में शिव ठाकरे (Shiv Thackery) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka) के बीच घमासान युद्ध देखने को मिलता है। इसमें दोनों साजिद खान को लेकर किसी बात पर झगड़ा करते हैं। प्रियंका कहती हैं कि उनकी बात चल रही है। इस पर शिव कहते हैं कि मेरा प्वॉइंट ऑफ व्यू है। वह रखेंगे। इस पर प्रियंका उनको शट अप बोलती हैं, जिससे शिव भड़क जाते हैं। फिर वह उंगली दिखाते हुए बोलते हैं कि शट अप नहीं। प्रियंका बोलती हैं कि ये उंगली किसे दिखा रहे हो। फिर तो दोनों एकदम फॉर्म में आ जाते हैं भिड़ने के लिए। शिव कहते हैं- पूरे घर में दूसरों के मुद्दे में जम्प लेते हो। शिव क्यों नहीं लेगा?
सलमान खान ने साजिद खान को दिखाया आइना
चौथे प्रोमो में सलमान स्टेज पर दिखाई देते हैं। वहां वह साजिद खान पर उंगली उठाते हैं। कहते हैं- साजिद इस घर में कर क्या रहा है? फिर गौतम कहते हैं- टास्ट आने पर हिस्सा नहीं लेते। टीना कहती हैं- स्टैंड नहीं लेते हैं। फिर साजिद बोलते हैं- वक्त आने पर पत्ते दिखाऊंगा। इस पर सलमान कहते हैं- वक्त यहां पर नहीं मिलता है। आप एक हिप्पोक्रिट दिखाई दे रहे हो। स्टैंड लेते हो और फिर स्टैंड बदल देते हो। ये है डबल स्टैंडर्ड।