बिग बॉस 16 प्रोमो: शिव के इस पर्सनल कमेंट पर तिलमिलाईं अर्चना ने उठाया था हाथ, दिखी असलियत h3>
‘बिग बॉस 16’ में हाल ही अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच बड़ा झगड़ा हो गया था, जिसके बाद मेकर्स ने अर्चना गौतम को शो से बाहर कर दिया। दरअसल टास्क के दौरान अर्चना गौतम ने शिव ठाकरे पर हाथ उठाया था। उन्होंने बहसबाजी के बीच शिव ठाकरे का गला पकड़ लिया था। इससे शिव ठाकरे के गले पर नाखूनों के निशान भी पड़ गए। इसी बात पर घर में बवाल मच गया। सभी घरवाले और शिव ठाकरे, अर्चना गौतम के खिलाफ खड़े हो गए। बिग बॉस ने शिव ठाकरे की मर्जी के आधार पर अर्चना गौतम को शो से निकाल दिया। लेकिन पूरा मामला मारपीट और हाथ उठाने तक पहुंचा कैसे? शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के बीच क्या हुआ था? इसका अब मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया है।
Bigg Boss 16 के 10 नवंबर को आने वाले एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि Archana Gautam किचन में टिशू पेपर छुपाकर रख लेती हैं। घर में टिशू पेपर को लेकर ढिंढोरा मच जाता है। तब अर्चना टिशू पेपर निकालकर दे देती हैं। इस पर Nimrit Kaur Ahluwalia जब पूछती हैं कि उन्होंने टिशू पेपर इस तरह क्यों छुपाया है तो वह बोलती हैं कि उन्हें इसकी किचन में जरूरत पड़ती है। वहीं Tina Datta बौखला जाती हैं और अर्चना पर चिल्लाते हुए कहती हैं कि अब क्या घर उनके हिसाब से चलेगा?
अर्चना के इस शब्द पर भड़के शिव, कर दिया पर्सनल कमेंट
इसी बात पर अर्चना बोल देती हैं कि ठीक है, घुसाओ फिर। इसी शब्द को सुनकर शिव ठाकरे बीच में कूद पड़ते हैं और अर्चना से भिड़ जाते हैं। बात तब आगे बढ़ जाती है जब शिव ठाकरे, अर्चना पर कुछ पर्सनल कमेंट कर देते हैं। तब अर्चना कहती हैं कि उन्हें उनमें कोई दिलचस्पी नहीं है। इस पर शिव किसी शख्स का नाम लेते हैं, जिस पर अर्चना आपा खो देती हैं और वह शिव ठाकरे पर हाथ उठा देती हैं। अर्चना गौतम चिल्लाते हुए उनका गला पकड़ लेती हैं। इसी हाथापाई में शिव ठाकरे को चोट लग जाती है और घर में बवाल मच जाता है। शिव ठाकरे और अन्य घरवाले बिग बॉस से डिमांड करते हैं कि अर्चना गौतम को निकाला जाए।
शिव संग हाथापाई के बाद खूब रोईं-गिड़गिड़ाईं अर्चना
बाद में प्रोमो में अर्चना गौतम को कन्फेशन रूम में फूट-फूटकर रोते हुए भी दिखाया गया है। अर्चना को अपनी गलती का अहसास होता है कि उन्हें हिंसक नहीं होना चाहिए था। वह बिग बॉस के सामने गिड़गिड़ाते नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि अर्चना गौतम ने अपने बर्ताव के लिए बिग बॉस और शिव ठाकरे से माफी मांगी है और इसके बाद उन्हें शो में वापस लाने की प्लानिंग चल रही है। कहा जा रहा है कि आने वाले चंद दिनों में अर्चना गौतम की ‘बिग बॉस 16’ में वापसी हो सकती है। वहीं अर्चना गौतम को ‘बिग बॉस 16’ से निकाले जाने के बाद से ही ट्विटर पर BRING BACK ARCHANA ट्रेंड कर रहा है और फैंस उन्हें शो में वापस लाने की मांग कर रहे हैं।
अब ‘बिग बॉस 16’ में होगी अर्चना गौतम की वापसी!
अर्चना गौतम ‘बिग बॉस’ के इस सीजन की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट रही हैं, जिनकी इस शो के बाद से जबरदस्त फैन फॉलोइंग बढ़ी है। बिग बॉस के घर में पिछले काफी समय से उनका साजिद खान, शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक के साथ ‘छत्तीस का आंकड़ा’ देखने को मिल रहा है। हाल ही के एपिसोड में जब साजिद खान ने कहा कि गोरी नागोरी राजस्थान की डांसर है और वह खुद झोपड़ पट्टी के हैं तो अर्चना इसी बात पर बिफर गईं। अर्चना ने साजिद को इसके लिए लताड़ लगाई थी। इसके बाद बिग बॉस ने अर्चना गौतम से कहा था कि उन्होंने साजिद के कमेंट को गलत तरीके से लिया है। यही नहीं इसी विवाद पर जब शिव ठाकरे बीच में आए तो उनकी और अर्चना की लड़ाई हो गई थी।
Bigg Boss 16 के 10 नवंबर को आने वाले एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि Archana Gautam किचन में टिशू पेपर छुपाकर रख लेती हैं। घर में टिशू पेपर को लेकर ढिंढोरा मच जाता है। तब अर्चना टिशू पेपर निकालकर दे देती हैं। इस पर Nimrit Kaur Ahluwalia जब पूछती हैं कि उन्होंने टिशू पेपर इस तरह क्यों छुपाया है तो वह बोलती हैं कि उन्हें इसकी किचन में जरूरत पड़ती है। वहीं Tina Datta बौखला जाती हैं और अर्चना पर चिल्लाते हुए कहती हैं कि अब क्या घर उनके हिसाब से चलेगा?
अर्चना के इस शब्द पर भड़के शिव, कर दिया पर्सनल कमेंट
इसी बात पर अर्चना बोल देती हैं कि ठीक है, घुसाओ फिर। इसी शब्द को सुनकर शिव ठाकरे बीच में कूद पड़ते हैं और अर्चना से भिड़ जाते हैं। बात तब आगे बढ़ जाती है जब शिव ठाकरे, अर्चना पर कुछ पर्सनल कमेंट कर देते हैं। तब अर्चना कहती हैं कि उन्हें उनमें कोई दिलचस्पी नहीं है। इस पर शिव किसी शख्स का नाम लेते हैं, जिस पर अर्चना आपा खो देती हैं और वह शिव ठाकरे पर हाथ उठा देती हैं। अर्चना गौतम चिल्लाते हुए उनका गला पकड़ लेती हैं। इसी हाथापाई में शिव ठाकरे को चोट लग जाती है और घर में बवाल मच जाता है। शिव ठाकरे और अन्य घरवाले बिग बॉस से डिमांड करते हैं कि अर्चना गौतम को निकाला जाए।
शिव संग हाथापाई के बाद खूब रोईं-गिड़गिड़ाईं अर्चना
बाद में प्रोमो में अर्चना गौतम को कन्फेशन रूम में फूट-फूटकर रोते हुए भी दिखाया गया है। अर्चना को अपनी गलती का अहसास होता है कि उन्हें हिंसक नहीं होना चाहिए था। वह बिग बॉस के सामने गिड़गिड़ाते नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि अर्चना गौतम ने अपने बर्ताव के लिए बिग बॉस और शिव ठाकरे से माफी मांगी है और इसके बाद उन्हें शो में वापस लाने की प्लानिंग चल रही है। कहा जा रहा है कि आने वाले चंद दिनों में अर्चना गौतम की ‘बिग बॉस 16’ में वापसी हो सकती है। वहीं अर्चना गौतम को ‘बिग बॉस 16’ से निकाले जाने के बाद से ही ट्विटर पर BRING BACK ARCHANA ट्रेंड कर रहा है और फैंस उन्हें शो में वापस लाने की मांग कर रहे हैं।
अब ‘बिग बॉस 16’ में होगी अर्चना गौतम की वापसी!
अर्चना गौतम ‘बिग बॉस’ के इस सीजन की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट रही हैं, जिनकी इस शो के बाद से जबरदस्त फैन फॉलोइंग बढ़ी है। बिग बॉस के घर में पिछले काफी समय से उनका साजिद खान, शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक के साथ ‘छत्तीस का आंकड़ा’ देखने को मिल रहा है। हाल ही के एपिसोड में जब साजिद खान ने कहा कि गोरी नागोरी राजस्थान की डांसर है और वह खुद झोपड़ पट्टी के हैं तो अर्चना इसी बात पर बिफर गईं। अर्चना ने साजिद को इसके लिए लताड़ लगाई थी। इसके बाद बिग बॉस ने अर्चना गौतम से कहा था कि उन्होंने साजिद के कमेंट को गलत तरीके से लिया है। यही नहीं इसी विवाद पर जब शिव ठाकरे बीच में आए तो उनकी और अर्चना की लड़ाई हो गई थी।