बिग बॉस 16: अब्दू रोजिक ने अंकित गुप्ता को किया तगड़ा रोस्ट, ‘छोटे भाईजान’ से पंगा लेना पड़ा भारी

59
बिग बॉस 16: अब्दू रोजिक ने अंकित गुप्ता को किया तगड़ा रोस्ट, ‘छोटे भाईजान’ से पंगा लेना पड़ा भारी

बिग बॉस 16: अब्दू रोजिक ने अंकित गुप्ता को किया तगड़ा रोस्ट, ‘छोटे भाईजान’ से पंगा लेना पड़ा भारी

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कंटेस्टेंट्स के वन लाइनर्स और डायलॉग्स खूब पॉप्युलर होते हैं। बिग बॉस 13 की ही बात करें तो शहनाज गिल के ‘टॉमी’ वाले डायलॉग को म्यूजिक में पिरोकर एक वीडियो बनाया गया था, जो खूब पॉप्युलर हुआ था। शहनाज के अलावा सिद्धार्थ शुक्ला के वन लाइनर्स के लोग दीवाने हो गए थे। इस सीजन यानी ‘बिग बॉस 16’ की बात करें तो अब तक सिर्फ शिव ठाकरे, अब्दू रोजिक और अंकित गुप्ता ही हैं, जो कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि लोग उसे बार-बार देखना और सुनना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर अब्दू का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अंकित को कुछ ऐसा कह दिया कि हर तरफ उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की वाहवाही हो रही है।

दरअसल, अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) घर के नए कैप्टन बने हैं। कैप्टन बनने के बाद उन्होंने घरवालों को ड्यूटी अलॉट की। इसके बाद अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, गौतम विज सिंह और सौंदर्या शर्मा घर के एक कोने में सोफे पर बैठे हुए थे, जहां अब्दू भी थे। तभी प्रियंका अब्दू को निमृत कौर अहलूवालिया के नाम पर चिढ़ाने लगती हैं। अब्दू अपना पुराना डायलॉग ‘चुप रह तू’ बोलकर जाने लगते हैं, लेकिन तभी अंकित भी उनकी टांग खींचने लगते हैं और कहते हैं, ‘ये तू निमृत के सामने हो जाता है, चुप…’।

Abdu Rozik: निमृत कौर को छोड़ अब्दू रोजिक ने किया सौंदर्या, टीना और अर्चना से फ्लर्ट, दे डाला अपना फोन नंबर

अब्दू ने अंकित को किया रोस्ट
ये सुनकर अब्दू रोजिक स्टाइल मारते हुए वापस मुड़ते हैं और अंकित गुप्ता के पास आते हैं। फिर स्लो कैप बजाते हुए कहते हैं, ‘ओ माई गॉड… देखो कौन बात कर रहा है, अंकित।’ इतना सुनते ही वहां मौजूद चारों कंटेस्टेंट्स ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। अब्दू यहीं चुप नहीं होते, वो अंकित को करारा जवाब देते हैं, ‘पहले तुम्हारी जुबान नहीं थी। प्रियंका बोलती थी। अब कैसे तुम्हारी जुबान लंबी हो गई है।’ अब्दू की ये बातें बनकर सभी दंग रह जाते हैं, क्योंकि उन्होंने बहुत तगड़ी बात बोल दी थी। सभी हंसने लगते हैं और अब्दू स्टाइल मारते हुए वापस चले जाते हैं।

अंकित को अब्दू कहते हैं चिकनू

अब्दू रोजिक का ये वीडियो लोग बार-बार देख रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि उन्होंने अंकित को रोस्ट कर दिया। बता दें कि अब्दू और अंकित अक्सर एक-दूसरे को चिढ़ाते नजर आते हैं। अब्दू अंकित को ‘चिकनू’ भी कहते हैं। वैसे अब्दू की बॉन्डिंग सबसे ज्यादा लोग शिव के साथ पसंद करते हैं। जब अब्दू कैप्टन बने तो सबसे ज्यादा खुश शिव ही नजर आए।