‘बिग बॉस 14’ में दिशा को किया था प्रपोज, ‘खतरों के ख‍िलाड़ी 11’ के बाद शादी करेंगे राहुल वैद्य

223
‘बिग बॉस 14’ में दिशा को किया था प्रपोज, ‘खतरों के ख‍िलाड़ी 11’ के बाद शादी करेंगे राहुल वैद्य


‘बिग बॉस 14’ में दिशा को किया था प्रपोज, ‘खतरों के ख‍िलाड़ी 11’ के बाद शादी करेंगे राहुल वैद्य

सिंगर राहुल वैद्य ने (Rahul Vaidya) ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में खूब नाम किया। वह शो में फर्स्‍ट रनरअप भी बने। इसी शो के दौरान उन्‍होंने अपनी दोस्‍त दिशा परमार (Disha Parmar) को प्रपोज भी किया। तब से लगातार दोनों की शादी की तारीख और तैयारियों को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हुई हैं। कोरोना संक्रमण के कारण दोनों अपनी शादी पोस्‍टपोन करते आ रहे हैं, वहीं राहुल अब स्‍टंट बेस्‍ड रियलिटी शो ‘खतरों के खि‍लाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) में हिस्‍सा ले रहे हैं। केपटाउन में शो की शूटिंग खत्‍म हो गई है और चर्चा है कि राहुल शो के टॉप-3 कंटेस्‍टेंट में हैं। यानी राहुल वैद्य ने फिनाले में एंट्री पा ली है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो राहुल वैद्य इस शो के फिनाले के बाद दिशा परमार से शादी कर सकते हैं। जी हां, इसको लेकर जल्‍द ही तारीख का ऐलान (Rahul Vaidya Wedding Date) भी हो सकता है।

‘हम जल्‍द करेंगे शादी की तारीख का ऐलान’
राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी को लेकर ये चर्चाएं यूं ही नहीं हैं। खुद सिंगर ने इसको लेकर बातचीत की है। राहुल ने हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्‍स’ को दिए इंटरव्‍यू में कहा, ‘हां, हमने शादी की तारीख महामारी के कारण आगे बढ़ा दी। मौजूदा हालात में शादी में सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकते हैं। जबकि मैं चाहता हूं कि मेरे सभी करीबी रिश्‍तेदार और दोस्‍त शादी में शरीक हों। इसलिए, उम्‍मीद है कि हम जल्‍द ही शादी की तारीख का ऐलान करेंगे।’

‘Khatron Ke Khiladi 11’ के Finale में पहुंचे ये Top 3 कंटेस्‍टेंट! केपटाउन में शूटिंग खत्‍म
…तो नवंबर में शादी करेंगे राहुल-दिशा
देश में कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हुई। हम सभी ने अपने संबंध‍ियों और दोस्‍तों को कोरोना के कारण दम तोड़ते देखा है। लेकिन अब हालात थोड़े बेहतर हुए हैं। संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी है और जिंदगी भी धीरे-धीरे लॉकडाउन से अनलॉक की तरफ बढ़ रही है। समझा जा रहा है कि ऐसे में राहुल और दिशा भी अपनी शादी को लेकर जल्‍द ही तैयारियां पूरी कर लेंगे। ‘खतरों के ख‍िलाड़ी 11’ को जुलाई महीने में टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। ऐसे में बहुत संभव है कि राहुल और दिशा की शादी अगले महीने जुलाई या फिर नवंबर महीने में हो। अगस्‍त से लेकर अक्‍टूबर तक शादी को लेकर कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। जबकि नवंबर तक कोरोना के हालात और बेहतर होने की संभावना है।

Khatron Ke Khiladi 11: राहुल वैद्य को दिशा परमार ने दिया सरप्राइज गिफ्ट, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
‘उम्‍मीद नहीं थी KKK11 में इतना मजा आएगा’
दूसरी ओर, ‘खतरों के ख‍िलाड़ी 11’ में अपने सफर को लेकर राहुल वैद्य ने कहा है कि उन्‍हें उम्‍मीद नहीं थी कि उनका सफर इतना बेहतरीन होगा। राहुल कहते हैं, ‘मैंने सोचा भी नहीं था कि शो की शूटिंग में इतना मजा आएगा। वैसे शो में कई स्टंट काफी मुश्‍क‍िल थे। इनमें चोट लगने की भी पूरी संभावना थी।’ राहुल टीवी पर लगातार दो रियलिटी शो का हिस्सा बने हैं। राहुल का कहना है कि अभी वह फिलहाल अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिना रुके समय बिताना चाहता हूं। छुट्टियों पर जाना चाहता हूं और अपने म्‍यूजिक पर फोकस करना चाहता हूं। अभी के लिए फिलहाल यही प्‍लान है।’



Source link