बिग बॉस के नियम का उल्लंघन कर सुम्बुल ने दिया फहमान को तोहफा, एक्टर ने कहा- थैंक यू जंगली

125
बिग बॉस के नियम का उल्लंघन कर सुम्बुल ने दिया फहमान को तोहफा, एक्टर ने कहा- थैंक यू जंगली

बिग बॉस के नियम का उल्लंघन कर सुम्बुल ने दिया फहमान को तोहफा, एक्टर ने कहा- थैंक यू जंगली

बिग बॉस 16 में इस हफ्ते फहमान खान की एंट्री हुई थी। बिग बॉस ने ये कहकर उनको इंट्रोड्यूस करवाया था कि वह इस सीजन के पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट हैं। उनके आने से हर कोई शॉक्ड था लेकिन सुम्बुल तौकीर खान बेहद खुश थीं। हालांकि शालीन और टीना भी ये कहते सुनाई दिए थे कि उनको अब थोड़ी राहत है। लेकिन जब शुक्रवार का वार आया। सलमान खान घर में आए तो उन्होंने बताया कि फहमान सिर्फ अपना अपकमिंग सीरियल प्रमोट करने आए थे। वह इस घर के वाइल्डकार्ड नहीं हैं। अब घर से बाहर आकर एक्टर ने एक वीडियो बनाया है और बताया ही कि सुम्बुल ने उनको जाते-जाते क्या गिफ्ट दिया है।

दरअसल, फहमान खान (Fahmaan Khan) और सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ में नजर आए थे। यहीं से दोनों की जोड़ी चारों तरफ हिट हो गई थी। लोगों ने तो इनके नाम का हैशटैग बना लिया था। आए दिन सोशल मीडिया पर इनके डेटिंग की अफवाह भी उड़ने लगी थी। हालांकि बाद में दोनों इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था। दोनों हालांकि एक अच्छे दोस्त हैं और ये बात अक्सर इनके इंस्टाग्राम पर दिखाई भी देती है।


Sumbul Touqeer: वाह! बिग बॉस ने TRP के लिए की सारी हदें पार, 19 साल की सुम्बुल तौकीर खान की इज्जत की तार-तार
सुम्बुल तौकीर ने तोड़ा बिग बॉस का नियम!
अब जब फहमान खान बिग बॉस 16 में आए तो सुम्बुल तौकीर खान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने उनको देखते ही गले लगा लिया। रातभर उनसे बातें की। घर में जो-जो हुआ, उस बारे में भी बताया लेकिन जब उन्हें दूसरे दिन पता चला कि फहमान इस घर में बस अपना सीरियल प्रमोट करने आए थे, तो वह मायूस हो गईं लेकिन इसके बाद भी उन्होंने ये बात जाहिर नहीं होने दी। बल्कि एक नोट लिखकर सुम्बुल ने फहमान के बैग में डाला, जिसके बारे में एक्टर ने अब वीडियो बनाकर बताया है। वैसे आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में आप कुछ भी नहीं लिख सकते हैं। सुम्बुल ने लिखकर बिग बॉस के नियम का उल्लंघन किया है। अब देखना ये होगा कि क्या इस पर कोई एक्शन होता है या नहीं। खैर।


Bigg Boss 16: टीना की मां और शालीन के पेरेंट्स ने सुम्बुल के पापा की उड़ाई धज्जियां, सलमान खान भी जमकर भड़के
फहमान खान को सुम्बुल तौकीर का पैगाम
फहमान ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह बोल रहे हैं, ‘मैंने ये वीडियो ये दिखाने के लिए बनाया है कि सुम्बुल ने क्या किया है। मेरे बिग बॉस के घर से निकलने के बाद वो लोग सामान पैक करके बाहर भेजते हैं। मेरा सामान तो पैक था लेकिन उसने मेरे किट में एक नोट डालकर भेजा है। जिसमें लिखा है- गुड लक अकड़बग्घे। जे फायर। इसके साथ एक दिल भी बनाया है। साथ ही उसने एक चेन दी है, जो वो हमेशा हाथ में पहनती थी। सो ऑल द बेस्ट कि वो जीतकर आए। और न जीते तो जल्दी बाहर आ जाए। जल्द मिलता हूं।’


Bigg Boss 16 Top Contestants: शिव को लगा फटका तो टीना की चांदी, प्रियंका के सामने फीके पड़े स्टैन और अर्चना
मयूरी देशमुख ने किया फहमान के वीडियो पर रिएक्ट
फहमान खान ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है- ‘जैसा कि मैंने कहा है कि जो मुझे महसूस होता है, उसके साथ मैं खड़ा रहता हूं। और मुझे लगता है कि जीवन में हर छोटे पल आपको ज्यादा सशक्त और खुशनुमा बनाता है। इसके लिए थैंक यू जंगली।’ अब इस पोस्ट के बाद मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh), जिन्होंने ‘इमली’ में मालिनी का किरदार निभाया था, उन्होंने कमेंट किया है। प्यार लुटाते हुए कहा- ‘कितना प्यारा है। वो ब्रेसलेट मैंने गिफ्ट किया था पगली को। तो अब हमारी दुआ भी आपके साथ है फहमान जी। नए शो के लिए आपको गुड लक। बहुत शुभकामनाएं।’