‘बिग बॉस’ की वो कंटेस्टेंट, जिसने जासूस बनकर शो में की थी एंट्री, 8 साल पहले कर लिया सुसाइड

53
‘बिग बॉस’ की वो कंटेस्टेंट, जिसने जासूस बनकर शो में की थी एंट्री, 8 साल पहले कर लिया सुसाइड


‘बिग बॉस’ की वो कंटेस्टेंट, जिसने जासूस बनकर शो में की थी एंट्री, 8 साल पहले कर लिया सुसाइड

‘बिग बॉस’ के पहले सीजन में एक ऐसी कंटेस्टेंट दिखी, जिसने शो में जासूस बनकर एंट्री की थी और हर किसी के होश उड़ा दिए थे। नाम था रागिनी शेट्टी यानी अभिजाता उमेश। अभिजाता ने साल 2014 में सुसाइड कर लिया था।

 

अभिजाता उमेश, फाइल फोटो: facebook

हाइलाइट्स

  • बिग बॉस के इतिहास में एक ऐसी कंटेस्टेंट रही जो जासूस बनकर शो में आई
  • इस कंटेस्टेंट की फैमिली का बिल मेकर्स भरते थे और उन्हें रहने को फ्लैट भी दिया
  • इस कंटेस्टेंट ने 2014 में सुसाइड कर लिया था, इसका नाम था अभिजाता उमेश
टीवी के सबसे विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में वैसे तो फिल्म और टीवी सिलेब्रिटीज ही कंटेस्टेंट्स के रूप में नजर आते हैं, लेकिन शो का 10वां सीजन ऐसा था, जिसमें कई सारे कॉमनर्स दिखे। वह सीजन एक कॉमनर यानी मनवीर गुर्जर ने जीता था। लेकिन आज हम आपको बिग बॉस के इतिहास के पहले एक ऐसे कॉमनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक शो में एक जासूस के रूप में एंट्री की थी। इस कंटेस्टेंट के परिवार का बिल भी चैनल भरता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैनल ने इस कंटेस्टेंट के परिवार को मुंबई में रहने के लिए एक फ्लैट भी दिया था। क्या आप जानते हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं?

बिग बॉस की ‘खास’ कंटेस्टेंट रहीं अभिजाता उमेश

यह कंटेस्टेंट थीं रागिनी शेट्टी, जिनका असली नाम अभिजाता उमेश था। रागिनी Bigg Boss के पहले सीजन में नजर आई थीं। इस सीजन को बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था। अरशद वारसी ने रागिनी शेट्टी यानी अभिजाता उमेश को साउथ की एक पॉपुलर एक्ट्रेस बताकर सबसे इंट्रोड्यूस करवाया था। अभिजाता उमेश को भी बिग बॉस ने भी कुछ ऐसा टास्क दिया था, जिसके तहत उन्हें घरवालों को विश्वास दिलाना था कि वह साउथ की बड़ी सिलेब्रिटी हैं। ऐसा करके अभिजाता उमेश घरवालों की जासूसी करतीं और दर्शकों को उनके बारे में बतातीं। इस लिहाज से अभिजाता ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन की बेहद अहम कंटेस्टेंट थीं।

abhijatha umesh

अभिजाता उमेश, फाइल फोटो: www.facebook.com/profile.php?id=750946250&sk=about

बिग बॉस की वो कंटेस्टेट जिसका 13 साल की उम्र में हुआ था रेप, डाकू बनकर लिया था वहश‍ियों से ‘बदला’
जासूस बनकर की एंट्री, भारी पड़ गई ‘जासूसी’
रागिनी शेट्टी यानी अभिजाता उमेश ‘बिग बॉस’ की सबसे खास कंटेस्टेंट थीं, लेकिन ‘जासूस’ होना ही उन्हें बिग बॉस के घर में भारी पड़ गया। रागिनी शेट्टी से बिग बॉस के घर का कोई भी सदस्य बात नहीं करता था। इस वजह से अभिजाता खूब रोती थीं। एक तरफ अभिजाता उमेश को अपनी असली पहचान छिपाना मुश्किल हो रहा था और दूसरी ओर उन्हें घरवालों का बर्ताव भारी पड़ रहा था। अभिजाता उमेश की जब ऐसी हालत परिवार ने देखी तो उन्हें शो से निकालने का प्लान बनाया।

बिग बॉस के बाद इन 6 कंटेस्टेंट्स ने समेटा बोरिया बिस्‍तर! कोई गांव में कर रहा खेती तो किसी ने नाम ही बदल लिया
मां ने शो से निकलवाने के लिए करवाई थी वोटिंग, चैनल ने उठाया था खर्च
अभिजाता उमेश ने साल 2006 में ‘मुंबई मिरर’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां ने उन्हें बिग बॉस से बाहर निकलवाने के लिए परिवार के बाकी सदस्यों से 50 हजार वोट दिलवाए। अभिजाता उमेश की मां की कोशिश थी कि बेटी को शो से एलिमिनेट करवाने के लिए जितने ज्यादा वोट हों, उतना ही अच्छा। रागिनी शेट्टी ने बताया था कि उन्हें चैनल ने हायर किया था। यही नहीं चैनल (जिस पर बिग बॉस टेलिकास्ट होता था) ने अभिजाता के परिवार को लोखंडवाला में एक फ्लैट भी दिया था। यही नहीं अभिजाता उमेश के इविक्शन का बिल भी चैनल ने ही भरा था।

abhijatha umesh pic

अभिजाता उमेश, फाइल फोटो: www.facebook.com/profile.php?id=750946250&sk=about

बिग बॉस का बंटी चोर जिसने सलमान खान को खूब दीं गालियां, पेचकस से 500 चोरियां कर पुलिस की नाक में कर दिया था दम
अभिजाता ने 2014 में कर लिया सुसाइड, एक दिन पहले लिखा था यह पोस्ट

ragini shetty post

अभिजाता उमेश का 2014 में मौत से एक दिन पहले का फेसबुक पोस्ट


अभिजाता उमेश ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अपने करियर के लिए बहुत सपने देखे थे। उन्होंने न्यू यॉर्क फिल्म अकेडमी से फिल्ममेकिंग की पढ़ाई की। इसके बाद अभिजाता ने चेन्नै में Szerelem Productions नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस खोला था। लेकिन मौत ने अभिजाता उमेश के सारे सपने तोड़ दिए। रागिनी शेट्टी ने कुछ साल बाद 2014 में सुसाइड कर लिया। अभिजाता ने किस वजह से सुसाइड किया, यह वजह कभी सामने नहीं आ पाई। लेकिन हां, मौत से एक दिन पहले अभिजाता उमेश ने अपने फेसुबक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने भावुक होते हुए लिखा था कि जिंदगी वैसे नहीं चलती जैसे हम चाहते हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network



Source link