बिक्री के रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 से शुरू होगी खरीद 5650 चना व सरसों 5950 रुपए प्रति क्विंटल – Jaisalmer News

25
बिक्री के रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 से शुरू होगी खरीद 5650 चना व सरसों 5950 रुपए प्रति क्विंटल – Jaisalmer News

बिक्री के रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 से शुरू होगी खरीद 5650 चना व सरसों 5950 रुपए प्रति क्विंटल – Jaisalmer News

NEWS4SOCIALन्यूज| जैसलमेर सरकार द्वारा रबी की फसलों की खरीदी के लिए मंडियों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद किसानों को फसल बेचने के लिए एसएमएस मिलेगा। जिसके बाद क्रय-विक्रय सहकारी केंद्रों पर फसल बेची जा सकेगी।

.

सरकार द्वारा चने की फसल के लिए प्रति क्विंटल 5650 व सरसो की फसल के लिए प्रति क्विंटल 5950 रुपए समर्थन मूल्य तय किया गया है। सरकार द्वारा फसल खरीद के लिए अनोखे नियम लागू किए गए हैं। जिससे किसानों को मजबूरी में फसल को बाजार में बेचना ही पड़ेगा। हालांकि अभी तक बाजार में फसलों के भाव समर्थन मूल्य से तेज है। सरकार के यह नियम जहां किसानों के लिए घाटे का सौदा बन रहे हैं। वहीं व्यापारी इन नियमों का जमकर फायदा उठाने की तैयारी कर चुके हैं। गौरतलब है कि सरकार द्वारा क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से फसल की खरीद की जाती है।

जिसमें भी सरकार द्वारा सिर्फ चने और सरसों की ही खरीद की जाएगी। ऐसे में दूसरी फसलों को बेचने के लिए किसानों को व्यापारियों के पास ही जाना होगा। इसके अलावा सरकार द्वारा एक खातेदारी पर सिर्फ 25 क्विंटल खरीद की ही परमिशन दी गई है। जिसमें भी सिर्फ सरसो की खरीद पर 40 प्रतिशत की छूट है। ऐसे में ज्यादा फसल होने पर किसान को मंडी और बाजार दोनों जगहों पर फसल बेचनी होगी। इस बात का फायदा उठाकर व्यापारी भी फसल के रेट को कम कर देंगे। जिससे किसानों को दो जगह माथापच्ची करने से झंझट उठाना पड़ेगा। सरकार द्वारा एक तरफ हर खातेदारी पर से सिर्फ 25 क्विंटल ही फसल की खरीदी की जाएगी। लेकिन सरसों की खरीद प्रति खातेदारी 40 क्विंटल होगी। इसके अलावा सरकार द्वारा समर्थन मूल्य भी कम निर्धारित किया गया है। इस बात का फायदा उठाकर व्यापारियों द्वारा भी फसल के रेट में कटौती-बढ़ोतरी की जा रही है। हालांकि अभी भी बाजार समर्थन मूल्य से 200 से 500 रुपए तेज है। एक जन आधार कार्ड पर एक ही पंजीकरण मान्य होगा। जन आधार कार्ड में अंकित नामों में किसी भी एक नाम से पंजीयन करवाया जा सकेगा। जिस नाम से गिरदावरी होगी, उसी के नाम का पंजीकरण मान्य होगा।

खरीद एजेंसी द्वारा किसानों के जन आधार कार्ड में सीडेड बैंक खाते में विक्रय की गई जीन्स का भुगतान किया जाएगा। किसानों को पंजीयन से पहले जन आधार कार्ड से अपने खाता नंबर को लिंक करवाना होगा। खाता संख्या व आईएफएससी कोड में विसंगति रहने की स्थिति में किसान को ही जिम्मेदार माना जाएगा। 1.गिरदावरी और जन आधार से होगा रजिस्ट्रेशन। 2.पटवारी अंकित करेगा फोन नंबर। 3.एक मोबाइल नंबर पर एक ही पंजीयन किया जाएगा। 4.एक किसान 25 क्विंटल चना व 40 क्विंटल सरसों समर्थन मूल्य पर बेच सकेगा। ^समर्थन मूल्य पर सरसों बेचने के लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 10 अप्रैल से 13 केंद्र पर समर्थन मूल्य पर खरीद शुरु की जाएगी। प्रत्येक किसान से अधिकतम 25 क्विंटल चना व 40 क्विंटल सरसों की खरीदी की जाएगी। राजेंद्रसिंह भाटी, रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां। जैसलमेर में नाचना, मोहनगढ़, हमीरा, पोकरण, राजमथाई, जैसलमेर, फतेहगढ़, मूलाना, चांधन, रामगढ़, 2 पीटीएम, सुथारवाली व 52 एसबीएस क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर चने व सरसों की खरीद की जाएगी। खरीद शुरू होने के 90 दिन बाद तक खरीदी शुरू रहेगी।

इसमें भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर फसल की सैंपल जांच व उसके बाद किसानों के खाते में पैसे आएंगे। फसल बुवाई (हेक्टेयर) उत्पादन (मैट्रिक टन)गेंहूू 8 हजार370 18 हजार 833जौ 2 हजार 480 5 हजार 704चना 1 लाख 42 हजार 670 1लाख 70 हजार 584सरसो 68 हजार 680 75 हजार548तारामीरा 10 हजार 35 6 हजार518जीरा 1 लाख 27 हजार 990 70 हजार 395इसबगोल 8 हजार 300 4 हजार980

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News