बारात के आते ही पहुंच गई पुलिस, होने वाला था बड़ा कांड | Police arrived as soon as the wedding procession arrived, big scandal | News 4 Social h3>
सतनाPublished: Jan 27, 2024 09:20:37 pm
पन्ना जिले से आई थी बारात, कुछ देर और होती तो हो जाते सात फेरे ।
,,,,,,
भले ही जमाना मॉडर्न हो चुका है लेकिन आज भी ऐसी कई बुराइयां हैं जिनसे लोग बाहर नहीं निकल पाए हैं। ये बुराइयां भले ही कानूनी अपराध हैं लेकिन फिर खत्म होती नजर नहीं आती हैं । ऐसी ही एक बुराई है बाल विवाह । मामला मैहर जिले का है जहां कच्ची उम्र में ही दो नाबालिगों की शादी की तैयारी उनके परिजन ने कर ली थी । बारात भी आ चुकी थी लेकिन इससे पहले की सात फेरे हो पाते पुलिस मौके पर पहुंच गई ।
सतनाPublished: Jan 27, 2024 09:20:37 pm
पन्ना जिले से आई थी बारात, कुछ देर और होती तो हो जाते सात फेरे ।
,,,,,,
भले ही जमाना मॉडर्न हो चुका है लेकिन आज भी ऐसी कई बुराइयां हैं जिनसे लोग बाहर नहीं निकल पाए हैं। ये बुराइयां भले ही कानूनी अपराध हैं लेकिन फिर खत्म होती नजर नहीं आती हैं । ऐसी ही एक बुराई है बाल विवाह । मामला मैहर जिले का है जहां कच्ची उम्र में ही दो नाबालिगों की शादी की तैयारी उनके परिजन ने कर ली थी । बारात भी आ चुकी थी लेकिन इससे पहले की सात फेरे हो पाते पुलिस मौके पर पहुंच गई ।