बायॉपिक के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने भी ली थी करोड़ों की फीस, जानिए बाकी ने कितना चार्ज किया

127
बायॉपिक के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने भी ली थी करोड़ों की फीस, जानिए बाकी ने कितना चार्ज किया


बायॉपिक के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने भी ली थी करोड़ों की फीस, जानिए बाकी ने कितना चार्ज किया

हिंदी सिनेमा में बायॉपिक का चलन बहुत पुराना है। अब तक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) से लेकर एम सी मैरी कॉम (MC Mary Kom), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जैसी हस्तियों की जिंदगी पर फिल्में बनाई जा चुकी हैं। कभी आपने सोचा है कि जिन हस्तियों की जिंदगी पर फिल्में बनाई गईं, खुद उन्होंने कितने पैसे कमाए? अपने ऊपर बायॉपिक बनाने के लिए उन्हें कितने पैसे मिले?

महेंद्र सिंह धोनी- 45 करोड़

महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ पर ‘एमएस धोनी: द अन्टोल्ड स्टोरी’ के नाम से बायॉपिक बनाई गई थी, जिसके नीरज पांडे ने लिखा था और डायरेक्ट भी किया था। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का रोल प्ले किया था। फिल्म ने बंपर कमाई की और ब्लॉकबस्टर रही थी। 2016 में आई ‘क्विंट’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, एमएस धोनी ने अपनी लाइफ पर इस फिल्म को बनाने के लिए 45 करोड़ रुपये लिए थे।

मिल्खा सिंह- 1 रुपया

-1-

‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह ने अपने ऊपर ‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म बनाने के लिए कोई पैसे नहीं लिए थे। उन्होंने कहा था कि फिल्म को इस तरह बनाया जाए कि यह युवाओं को एथलेटिक्स में और मेडल जीतने के लिए प्रेरित करे। जब फिल्म के मेकर्स मिल्खा सिंह को पैसे देने पर अड़े रहे तो उन्होंने सिर्फ 1 रुपया लिया।

महावीर फोगाट- 80 लाख

-80-

पहलवान महावीर फोगाट की लाइफ पर बनी फिल्म ‘दंगल’ के लिए उन्हें 80 लाख रुपये दिए गए थे। ‘दंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म में आमिर खान ने महावीर फोगाट का रोल प्ले किया था। यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई।

लक्ष्मी अग्रवाल-13 लाख

-13-

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर मेघना गुलजार ने ‘छपाक’ नाम से फिल्म बनाई, जिसमें दीपिका पादुकोण ने लीड रोल प्ले किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी लाइफ पर फिल्म बनाने के राइट्स देने के लिए लक्ष्मी अग्रवाल को 13 लाख रुपये मिले थे।

एमसी मैरी कॉम- 25 लाख

-25-

बॉक्सर एम सी मैरी कॉम के ऊपर बनी फिल्म ‘मैरी कॉम’ में प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल प्ले किया। ‘मिड डे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपने ऊपर फिल्म बनाने के राइट्स देने के लिए मैरी कॉम को मेकर्स ने 25 लाख रुपये दिए थे, जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई की थी।

संजय दत्त- 9 से 10 करोड़

-9-10-

ऐक्टर संजय दत्त की लाइफ पर बनी बायॉपिक ‘संजू’ के लिए उन्हें 9 से 10 करोड़ रुपये दिए गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय दत्त ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में से भी अपना हिस्सा लिया था।

(डिस्क्लेमर: ऊपर दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न रिपोर्ट्स और आंकड़ों के आधार पर दी गई है। नवभारत टाइम्स डॉट कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है।)



Source link