बाबा साहब की प्रतिमा से अभद्रता: विरोध में अमृतसर बंद, भाजपा नेताओं ने कहा-माफी मांगें मान और केजरीवाल h3>
{“_id”:”6796fff0b133cd990a0e12a2″,”slug”:”baba-saheb-bhim-rao-ambedkar-statue-broken-amritsar-band-today-protest-in-phagwara-2025-01-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बाबा साहब की प्रतिमा से अभद्रता: विरोध में अमृतसर बंद, भाजपा नेताओं ने कहा-माफी मांगें मान और केजरीवाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने का आरोपी – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
गणतंत्र दिवस पर अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश के विरोध में आज अमृतसर बंद है। उपद्रवी ने प्रतिमा के सामने रखे संविधान को भी आग के हवाले कर दिया था। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
Trending Videos
वहीं अमृतसर में बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा की बेअदबी व संविधान को आग लगाने की घटना के बाद फगवाड़ा के दलित समाज में रोष फैल गया। समुदाय के लोगों ने फगवाड़ा हाईवे पर धरना देकर रोड जाम कर दिया। धरने की सूचना मिलने पर एसपी रुपिंदर कौर भट्टी मौके पर पहुंचीं तथा धरना दे रहे लोगों को शांत किया तथा उनसे मांग पत्र ले कर सड़क यातायात खुलवाया और उन्हें स्थानीय गुरु हरगोबिंद नगर में धरना लगाने के लिए मनाया। दलित नेता यश बरना के नेतृत्व में एसपी रूपिंदर कौर भट्टी को मांग पत्र दिया गया जिसमें मांग की गई कि आरोपी के खिलाफ फगवाड़ा में भी एफआईआर दर्ज की जाए। इस मौके पर डीएसपी भारत भूषण, एसएचओ सिटी अमनदीप नाहर, ट्रैफिक इंचार्ज अमन कुमार देवेश्वर भी उनके साथ थे।
वहीं सोमवार सुबह अमृतसर में कांग्रेसियों ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के बुत और संविधान को धोकर फूल चढ़ाए।
भाजपा ने दी प्रतिक्रिया
इस मुद्दे पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर पंजाब में आप सरकार के तहत अमृतसर में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति के साथ बर्बरता की गई। वहां एक व्यक्ति मूर्ति के ऊपर चढ़ गया और उसने तोड़फोड़ की। जब यह घटना हो रही थी, तब न तो पुलिस और न ही प्रशासन ने इसे रोकने के लिए कोई कदम उठाया। चूंकि यह एक पुलिस स्टेशन के सामने हुआ, इसलिए यह कानून और व्यवस्था का मुद्दा है। यह पहली बार नहीं है कि अरविंद केजरीवाल और आप ने दलितों का अपमान किया है। अरविंद केजरीवाल को पंजाब जाना चाहिए और इस मूर्ति के सामने माफी मांगनी चाहिए। उन्हें पार्टी में अपने पद से भी इस्तीफा दे देना चाहिए। भाजपा उन्हें ऐसा करने की चुनौती देती है।
वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सहमति के बिना ऐसा जघन्य कृत्य नहीं हो सकता। उन्होंने दलितों और पूरे भारत का अपमान किया है। भगवंत मान को इस्तीफा देना चाहिए और उन सभी को तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews