बाबा साहब की जयंती पर भीमनगरी सजी, सीएम करेंगे उद्घाटन: आवास विकास कॉलोनी में तीन दिन चलेगा भव्य आयोजन – Agra News

4
बाबा साहब की जयंती पर भीमनगरी सजी, सीएम करेंगे उद्घाटन:  आवास विकास कॉलोनी में तीन दिन चलेगा भव्य आयोजन – Agra News

बाबा साहब की जयंती पर भीमनगरी सजी, सीएम करेंगे उद्घाटन: आवास विकास कॉलोनी में तीन दिन चलेगा भव्य आयोजन – Agra News

भीम नगरी में सोमवार को सैंकड़ों लोग पहुंचे

आगरा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आगरा की आवास विकास कॉलोनी, सेक्टर 11, पूरी तरह भीमनगरी में तब्दील हो गई है। पूरे क्षेत्र को भव्य सजावट और लाइटिंग से रोशन किया गया है। मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदि

.

पूरे इलाके को लाइटिंग से जगमगा दिया गया है

कार्यक्रम स्थल पर मंच, झांकियों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अंबेडकर जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन समिति के अनुसार यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा, जिसमें सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

डीएम ने भीम नगरी का निरीक्षण किया

15 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीमनगरी का उद्घाटन करने पर स्वीकृति प्रदान कर दी है। 16 अप्रैल को दहेज रहित शादी होगी, जिसमें 75 से अधिक जोड़ों की बौद्ध रीति रिवाज से शादी कराई जाएगी। इस दिन पूर्व मुख्य न्यायाधीश बालकृष्णन वर- वधू को आशीर्वाद देंगे। 17 अप्रैल को मेधावी छात्र -छात्राओं को प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण सम्मानित करेंगे। पूर्व आईपीएस बीपी अशोक को भी आमंत्रित किया गया है।

सीएम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस-प्रशासन सतर्क सीएम योगी आदित्यनाथ शाम को भीम नगरी पहुंचेंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है। सोमवार को डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने निरीक्षण किया। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए भीमनगरी के सामने एंथेला की 14 मंजिला इमारत के मुख्य द्वार को पूर्णतः बंद करके पीछे के रास्ते के आवाजाही की व्यवस्था की है। उद्घाटन के दौरान उंची इमारतों पर चारों तरफ़ पुलिस तैनात रहेगी। करकुंज चौराहे से कारगिल चौराहे तक सभी अतिक्रमण को सोमवार को हटाया गया।

आयोजन समिति ने केक काटा

आयोजन समिति ने काटा केक भीमनगरी समारोह आयोजन समिति की ओर से भीम नगरी मुख्य मंच पर संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के 134वाँ जन्मदिवस केक काटकर मनाया। अध्यक्ष विजय सिंह कर्दम ने बताया कि भारत रत्न बाबा साहेब के जन्मदिन पर शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करते रहो का संदेश मंच से दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में गायक विश्वजीत ने भीम का जन्मदिन आया खुशिया हज़ार लाया गीत गया तो महिलायें झूम उठी। पूरा भीमनगरी मंच जय भीम के जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर संरक्षक डॉ. रामजीलाल, अध्यक्ष विजय सिंह कर्दम, महासचिव ई. महेश चंद्र, कोषाध्यक्ष आर एन सिंह, उपाध्यक्ष हाकिम सिंह, जेपी सिंह, ई. गंगा सिंह, अजेंद्र सिंह सूर्या, शीतल प्रसाद, प्रकाश चंद्र आदि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News