बाबर-रिजवान के फेल होने के बावजूद पाकिस्तान को मिली बड़ी जीत, मेट हैनरी की हैट्रिक पर भारी पड़े हारिस रऊफ

23
बाबर-रिजवान के फेल होने के बावजूद पाकिस्तान को मिली बड़ी जीत, मेट हैनरी की हैट्रिक पर भारी पड़े हारिस रऊफ


बाबर-रिजवान के फेल होने के बावजूद पाकिस्तान को मिली बड़ी जीत, मेट हैनरी की हैट्रिक पर भारी पड़े हारिस रऊफ

ऐप पर पढ़ें

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार देर रात न्यूजीलैंड को पहले टी20 में 88 रनों से रौंदा। इस जीत के साथ मेजबानों ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 182 रन लगाए थे, इस दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मेट हैनरी ने हैट्रिक भी ली थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम मात्र 15.3 ओवर में 94 रनों पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान की जीत के हीरो तेज गेंदबाज हारिस रऊफ रहे जिन्होंने 3.3 ओवर में 17 रन खर्च कर 4 बड़े विकेट चटकाए। उन्हें इस शानदार गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। सीरीज का दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर आज यानि 15 अप्रैल को खेला जाना है।

PAK vs NZ : पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में मैट हेनरी ने ली हैट्रिक, ऐसा करने वाले चौथे कीवी गेंदबाज बने

पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लंबे समय बाद बाबर आजम (9) और मोहम्मद रिजवान (8) की सलामी जोड़ी एक साथ मैदान पर दिखाई दी थी। मगर दोनों ही बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद नंबर तीन और चार पर बल्लेबाजी करने आए फखर जमन और सईम अयूब ने टीम को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने 47-47 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पाकिस्तान पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाया। 

IPL 2023 : भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाज की हुई जमकर धुनाई, नीतीश राणा ने उमरान मलिक के ओवर में ठोक दिए 28 रन

इस दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मेट हैनरी ने हैट्रिक भी ली, वह इस फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज बने। उनसे पहले ये कारनामा जैकब ओरम, टिम साउदी और माइकल ब्रेसवेल कर चुके हैं।

मैट हेनरी की हैट्रिक की बात करें तो, पाकिस्तान की पारी के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शादाब खान को आउट किया। वह 5 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर की अंतिम गेंद पर हेनरी ने इफ्तिखार अहमद को भी पवेलियन भेजकर हैट्रिक पर पहुंचे। इसके बाद 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने शाहीन अफरीदी को आउट करके हैट्रिक पूरी की। अफरीदी एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक का धमाल, IPL 2023 में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टॉम लैथम की टीम पर शुरुआत से ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने शिकंजा कसा। इफ्तिखार अहमद को छोड़कर अन्य सभी 6 गेंदबाजों को विकेट मिले। हारिस रऊफ ने इस दौरान लैथम के साथ जिमी निशम, रचिन रविंद्र और बेन लिस्टर का विकेट चटकाया।



Source link