बाणसागर फेज टू : 33 लाख आबादी की प्यास बुझाएगी 6000 करोड़ की परियोजना | satna: Bansagar project will quench the thirst of 33 lakh population | Patrika News
सतनाPublished: Apr 10, 2023 12:33:47 pm
रीवा के 2251 और सतना जिले के 785 गांवों में पाइप लाइन से पहुंचेगा पानी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे जल जीवन मिशन की योजना का शिलान्यास
satna: Bansagar project will quench the thirst of 33 lakh population
सतना। सतना और रीवा जिले को पूरी तरह से पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने 6000 करोड़ रुपये की बाणसागर और टमस समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने जा रहे हैं। योजना के जरिए 33.90 लाख आबादी को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत सतना जिले के 785 गांवों को और रीवा जिले के 2251 गांवों को घर-घर पेयजल सप्लाई किया जाएगा। इस योजना में रीवा जिला पूरी तरह कवर हो जाएगा तो सतना जिले के शेष तीन ब्लाक भी कवर होंगे जिसके बाद पूरा सतना जिला इस योजना से कवर हो जाएगा। इस योजना के पूरे होने के बाद लोगों को पेयजल संकट से पूरी तरह निजात मिल जाएगी और घर पर बारहों महीनें टोंटी के जरिये पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।