बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची सहित चार की मौत

3
बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची सहित चार की मौत

बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची सहित चार की मौत

दरभंगा जिले में पिछले 24 घंटों में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। विशनपुर क्षेत्र में दो लोग और केवटी क्षेत्र में एक बच्ची की जान गई। रंजीत सहनी और हलखोरी पासवान शौच के लिए निकले थे, जबकि सोनी…

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 7 Oct 2024 07:50 PM
share Share

दरभंगा/हनुमाननगर,/केवटी। जिले में अलग-अलग जगहों पर पिछले 24 घंटे में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। विशनपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। मृतकों की पहचान महेशपट्टी निवासी रंजीत सहनी (40) और नदरिया गांव निवासी हलखोरी पासवान (60) के रूप में की गई है। रंजीत शौच के लिए घर से निकला था। दिनभर ठेला चलाकर शाम में वह घर आया था। पत्नी को बताकर वह शौच के लिए निकला। रात तक जब नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने अगल-बगल के लोगों को सूचना दी। लोगों ने पानी में उसे ढूंढ़ना शुरू किया। जदयू के प्रदेश महासचिव रामनरेश यादव ने सदर एसडीओ, थाना प्रभारी शैलेश कुमार व सीओ प्रणव प्रखर को सूचित किया।

एनडीआरएफ की टीम के आने से पहले ही लाश हैलीपेड के पास गड्ढे में उपलाता मिला। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने लाश को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। सोमवार को लाश के गांव आते ही उसकी पत्नी अंजलि देवी, सात वर्षीया पुत्री रिचा कुमारी और 5 वर्षीया पुत्री रीता कुमारी के क्रंदन से पूरा गांव दहल गया। उधर, हलखोरी पासवान भी रविवार की सुबह शौच जाने को कहकर घर से निकला था। दिन के 10 बजे तक जब वह घर नहीं लौटा तो पत्नी व बच्चे सशंकित हो गांव मे लोगों से पूछने लगे। कुछ ग्रामीण ने परिजनों को बताया कि उसे तालाब के तरफ जाते देखा था। पूरे दिन खोजबीन करने के बाद बिशनपुर थाने को भी सूचना

दी गई। आसपास के गांवों में बाढ़ के पानी में भी नाव से खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। सोमवार की सुबह उसकी लाश बाढ़ के पानी से लबालब भरे तालाब में उपलाती मिली। वह दिहाड़ी मजदूर था। उसके तीन पुत्र एवं दो पुत्री हैं। पंसस प्रतिनिधि राकेश पसवान, समाजसेवी उमेश पासवान आदि की सूचना पर बिशनपुर थाने की पुलिस ने लाश को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। सीओ प्रणय प्रखर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत की राशि परिजनों को दी जाएगी। उधर, केवटी थाना क्षेत्र के पोस्तापुर सढ़वाड़ा गांव में गत रविवार को घर के पास पानी से भरा खेत में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। मृतका प्रमोद यादव की पुत्री सोनी कुमारी (10) थी। बताया गया है कि घर के सामने दरवाजे पर वह अकेली खेल रही थी। इसी क्रम में दरवाजे के नीचे करीब चार से पांच फीट पानी से भरे खेत में वह लुढ़क गई। कुछ देर के बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई। इसी दौरान उसका शव पानी में उपलाता मिला। सूचना मिलते ही सीओ भास्कर कुमार मंडल तथा केवटी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर मां ललिता देवी सहित परिवार वालों का रो-रोककर बुरा हाल बना है। सोनी तीन बहनों और दो भाइयों में तीसरे नम्बर पर थी। पिता प्रमोद घर पर ही मजदूरी करते हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News