बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साईं बाबा विवाद पर माफी मांगी
Dhirendra Krishana Shastri: साईं बाबा पर विवादित बयान देने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने माफी मांग ली है। उनके बयान आने के बाद महाराष्ट्र में केस दर्ज हुआ था। विवाद को ज्यादा तूल न देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मेरा हमेशा संतों और महापुरुषों के प्रति सम्मान है और रहेगा। मैंने कोई एक कहावत बोली जो हम अपने संदर्भ में बोल रहे थे कि अगर हम छतरी पीछे लगाकर कहें कि हम शंकराचार्य हैं तो ये कैसे हो सकता है। हमारे शंकराचार्य ने जो कहा वो हमने दोहराया है कि साईं बाबा संत फकीर हो सकते हैं। उनमें लोगों की निजी आस्था है। अगर कोई व्यक्ति किसी संत गुरु को निजी आस्था से भगवान मानता है। वह उसकी निजी आस्था है, हमारा इसमें कोई विरोध नहीं।
उन्होंने कहा कि हमारे किसी शब्द से किसी के हृदय को ठेस पहुंची। उसका हमें दिल की गहराइयों से दुख है और खेद है-बागेश्वर धाम सरकार। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मंगलवार को महाराष्ट्र में केस दर्ज हुआ था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बाबा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बाबा के खिलाफ पूर्व में भी महाराष्ट्र से आवाज उठ रहे हैं। मुंबई में उनके कार्यक्रम का सियासी दलों ने खूब विरोध किया था। इसे ज्यादा तूल देने के मूड में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी नहीं थे। उन्होंने माफी मांगकर मामले को शांत करने की कोशिश की है।
इसे भी पढ़ें
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें