बाईक के आगे लगा दी कार, 2 टीचरों को बदमाशों ने किया किडनैप, एमपी से लाकर यूपी में बनाया बंधक | Miscreants kidnapped two teachers by placing bike in front of car | Patrika News

16
बाईक के आगे लगा दी कार, 2 टीचरों को बदमाशों ने किया किडनैप, एमपी से लाकर यूपी में बनाया बंधक | Miscreants kidnapped two teachers by placing bike in front of car | Patrika News


बाईक के आगे लगा दी कार, 2 टीचरों को बदमाशों ने किया किडनैप, एमपी से लाकर यूपी में बनाया बंधक | Miscreants kidnapped two teachers by placing bike in front of car | Patrika News

झांसीPublished: Oct 17, 2023 07:27:06 am

झांसी के जंगल में एमपी से अपहरण कर 2 टीचरों को बनाया बंधक। कार से आये 5 बदमाशों में से 4 शिक्षकों को पकड़कर जंगल की ओर ले गये, पांचवां कार लेकर चला गया। पुलिस के पहुंचे की सूचना मिलने पर चेन लूटकर भाग गए चोर। सभी बदमाश थे नकाबपोश।

a3

पुलिस ने टीचरों को सकुशल किया बरामद।

बाईक से विद्यालय जा रहे 2 शिक्षकों को कार से आये नकाबपोश बदमाश तमंचे के बल पर कार में डालकर ले गये। दिन-दहाड़े हुई अपहरण की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बदमाशों ने मध्य प्रदेश की पृथ्वीपुर सीमा के अन्दर घटना को अंजाम दिया। शिक्षकों को अपहृत करने के बाद बदमाश तेज रफ्तार में कार को टहरौली की ओर ले गये। बदमाशों ने भटपुरा के जंगल में शिक्षकों को बंधक बना लिया और उनकी मारपीट की। गांव की कुछ महिलाओं ने बदमाशों को शिक्षकों को ले जाते देख लिया। घटना की जानकारी मिलते ही टहरौली पुलिस मौके पर पहुंची। जंगल की घेराबंदी कर पुलिस ने शिक्षकों को मुक्त करा दिया, जबकि बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग गये।



Source link