बाइक पर बैठकर नहीं खड़े होकर दूध बेचने जाता है ये दूधवाला, देखें VIDEO | Video Stunt milkman goes to sell milk while standing on a moving bike | News 4 Social h3>
दूधवाले का रोड पर चलती बाइक पर खड़े होकर स्टंट दिखाने का वीडियो वायरल..
सतना जिले में एक दूधवाले का बाइक चलाते हुए स्टंट करते हुए हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। दूधवाला वायरल वीडियो में चलती बाइक पर खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहा है। जिस किसी ने भी ये वीडियो देखा है वो यही बात कह रहा है कि ये दूधवाला बाइक पर बैठकर नहीं बल्कि खड़े होकर दूध बांटने के लिए जाता है। स्टंटबाज दूधवाले की बाइक पर दोनों तरफ दूध की टंकिया हुई भी साफ वीडियो में नजर आ रही हैं।