बहादुरपुर के देकुली में पुलिस पर किया हमला, पथराव
लहेरियासराय। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली गांव में गुरुवार की देर शाम गश्ती के…
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 10 Feb 2023 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें
लहेरियासराय। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली गांव में गुरुवार की देर शाम गश्ती के लिए गई पुलिस पर कुछ ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इससे उनकी गाड़ी का शीशा क्षग्रिस्त हो गया। इस दौरान कुछ लोग गाड़ी के बोनट पर लाठी से हमला करने लगे। दरअसल पूरा मामला शराबियों के खिलाफ उत्पाद विभाग की ओर से की गयी कार्रवाई से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम एक ताड़ी दुकान में छापेमारी कर वहां से चार लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर उन्हें अपने साथ ले जाने लगी। इससे लोग आक्रोशित हो गए। इसी दौरान बहादुरपुर थाने की पुलिस गश्ती करते हुए देकुली गांव की ओर मुड़ने लगी। तभी उग्र ग्रामीण पुलिस की गाड़ी पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। इसमें देकुली का चौकीदार बीसो पासवान घायल हो गया। उसका इलाज बहादुरपुर पीएचसी में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने मौके से दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। घटना के संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार महिला अनीता देवी ने कहा कि देकुली में मेरी ताड़ी की दुकान है। वहां उत्पाद विभाग की टीम ने शाम को छापेमारी कर चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया। इसी को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए और सड़क को जाम कर दिया। उसी समय बहादुरपुर थाने की पुलिस वहां से गुजर रही थी तो उन लोगों को लगा कि यह उत्पाद विभाग की ही टीम है। इसके बाद लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस संबंध में चौकीदार मनीष पासवान ने कहा कि उत्पाद विभाग की गलती का खामियाजा बहादुरपुर थाने की पुलिस को भुगतना पड़ा है। लोग उत्पाद विभाग की कार्रवाई के विरोध में जमा हो गए थे। उन्होंने रोड को जाम कर दिया था। उग्र लोगों ने थाने की पुलिस पर पथराव किया व लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसमें एक चौकीदार घायल हो गया है। उधर, उत्पाद विभाग की अवर निरीक्षक पुष्पा कुमारी ने बताया कि बहादुरपुर के देकुली गांव में चार युवकों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवकों में विजय मुखिया, राजकुमार, अगम लाल पासवान और फूल मोहम्मद हैं। चारों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गय। सभी का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। चारों युवकों को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में बहादुरपुर के प्रभारी थाना प्रभारी एसके मिश्रा को कई बार फोन किया गया, लेकिन हर बार उनका फन नॉट रीचेबल बता रहा था।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
<!–
–>