बहन की शादी में पसरा मातम: दावत के लिए दही लाने गए भाइयों-भतीजे की मौत; विदाई की डोली से पहले उठेंगी अर्थियां

2
बहन की शादी में पसरा मातम: दावत के लिए दही लाने गए भाइयों-भतीजे की मौत; विदाई की डोली से पहले उठेंगी अर्थियां

बहन की शादी में पसरा मातम: दावत के लिए दही लाने गए भाइयों-भतीजे की मौत; विदाई की डोली से पहले उठेंगी अर्थियां

वैशाली जिले में सड़क हादसे में दो भाई और भतीजे समेत तीन की मौत हो गई। घटना हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर चांदपुरा थाना अंतर्गत की है और घटना थाना से महज दो सौ मीटर दूर की है। मृतकों की पहचान चांदपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी महेश भगत के पुत्र सोनू कुमार, अवधेश भगत के पुत्र राजीव कुमार और लाल मोहन भगत के पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शादी का माहौल अचानक मातम में बदल गया। परिजन सहित पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें -http://Bihar News : प्रशांत किशोर ने लालू और तेजस्वी पर किया हमला, कहा- यादव में जो गरीब हैं, उन्हीं की मदद कर दें न

घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि सोनू की बहन की शादी में पूजा मटकोर का कार्यक्रम था। तभी सोनू अपने अन्य चचेरे भाई समेत तीनों युवक बाइक से दही लेने बाजार जा रहे थे। चांदपुरा थाना के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक बाइक से गिर पड़े और वाहन उन्हें रौंदते हुए फरार हो गये। इस दुखद घटना में  तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

यह खबर भी पढ़ें –Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज; पीएम मोदी बोले- बिहार के वैभव ने शानदार प्रदर्शन किया

घटना के बाद मौके से अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर तीनों को तुरंत अपने वाहन से लेकर सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचे तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। जांच के दौरान डाक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। 

जिस घर में शादी की खुशियां मनाई जानी थीं, वहां अब मातम पसरा है। शहनाई की जगह अब चीख-पुकार सुनाई दे रही है। गांव में कोहराम मच गया है। टुनटुन पासवान ने कहा कि सोनू के बहन की शादी थी, रविवार को उसके घर में मरवा मटकोंर का रस्म चल रहा था। सोनू अपने चचेरे भाई और भतीजा के साथ बाइक सवार होकर भोज के लिए दही लेने के लिए घर से निकला था तभी तेज रफ्तार बड़े वाहन ने कुचल दिया है, जिससे तीनों की मौत हो गई।

                                             

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News