बर्खास्तगी के बाद सामने आए मुकेश सहनी- बोले, हमारे वोट से जीते… इस्तीफा दें BJP विधायक… बदले की तैयारी में VIP h3>
मंत्रिमंडल से बर्खास्त होने के बाद आज पहली बार मुकेश सहनी मीडिया के सामने आए। आते ही उन्होंने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से उन्हें लगातार परेशान करने की कोशिश की जा रही थी। मुकेश सहनी ने बीजेपी से कहा कि उनके वोट से बीजेपी सत्ता में आई है। जो विधायक उनके वोट से जीते हैं उन्हें भी इस्तीफा देना चाहिए।
प्रेसकांफ्रेस के दौरान मुकेश सहनी
पटना : मुकेश सहनी ने शहनवाज हुसैन को चैलेंज करते हुए कहा कि मैंने कभी योगी और मोदी के बारे में अपशब्द नहीं कहा है। उन्होंने कहा इस तरह की बात कहकर वो खुद अपने नेता को अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस तरह की बात जिसका वो आरोप लगा रहे हैं उसका सबूत दे दें तो मैं एक लाख रुपए का जुर्माना देने को तैयार हूं। मंत्री पद से हटाए जाने के बाद मुकेश सहनी पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा मैं कभी भी किसी की अनुकंपा पर नहीं था। ये मुझे जानबूझ कर परेशान करने की कोशिश की गई।
Bihar News : मंत्री पद छिनने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए मुकेश सहनी, बीजेपी को ललकारा
‘अपने दम, अपनी ताकत पर आज यहां बैठा हूं’ मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं अपने दम पर, अपनी ताकत पर अपने पद पर हूं। उन्होंने बीजेपी को चैलेंज करते हुए कहा कि बीजेपी हमारे वोट से जीत कर आई है। उन्हें भी इस्तीफा देना चाहिए। वो साबित करें कि उन्हें मेरी वजह से मल्लाहों का वोट नहीं मिला है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए (NDA) को जो सीटें आईं हैं वो उनकी वजह से आईंं हैं।
‘…तो मंत्री मुकेश सहनी पर कार्रवाई करूंगा मैं’, वीआईपी चीफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए बोले संजय जायसवाल
16 महीने में 13 करोड़ लोगों की सेवा की : सहनी
विश्वासघाती हैं मुकेश सहनी बोले संजय जायसवाल, न दल के न समाज के… देखिए कैसे VIP की बखिया उधेड़ी
उन्होंने कहा कि मेरे 16 महीने के मंत्री कार्यकाल में मैंने राज्य की 13 करोड़ जनता की सेवा का प्रयास किया। सभी जाति -धर्म के लोगों के लिए काम किया। बिहार के भविष्य के लिए पशुपालन एवं मत्स्य क्षेत्र में कुछ निर्णायक कार्य को गति प्रदान किया। बिहार की समस्त जनता की तरफ से NDA के सभी सहयोगी दल और सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं। मैं निषाद समाज को SC/ ST आरक्षण, अति पिछड़ा समाज के आरक्षण को 15 फीसद बढ़ाने और बिहार के सम्मान और हर जाति धर्म के सम्पूर्ण विकास के लड़ाई के लिए समर्पित हूं। उन्होंने कहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष गलत बयानबाजी कर रहे हैं।
Son of Mallah Mukesh Sahani की किस बात से चिढ़कर बीजेपी ने उनकी पॉलिटिक्स खत्म करने की ठान ली?
प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर बरसे सहनी मुकेश सहनी ने संजय जायसवाल के आरोपों का बिंदुवार जवाब देते हुए कहा कि संजय जायसवाल (Sanjay Jaisawal) के गैर परम्परागत मछुआरे को मत्स्यजीवी सहयोग समिति के ऑनलाइन सदस्य बनाने का कार्य पर मुकेश सहनी ने कहा कि यह कार्य भाजपा के ही मंत्री सुभाष सिंह जी के सहकारिता विभाग से कराया जा रहा है। इस विषय पर सदस्यता अभियान शुरू करने से पूर्व सहकारिता विभाग ने मत्स्य विभाग से मंतव्य तक नहीं लिया है।
कल तक बिहार में मल्लाहों के समर्थन से सरकार चलाने का दावा कर रहे थे सहनी, विधायकों ने बताया वह जन्म से हैं भाजपाई
जनता के बीच जाकर बदला लेंगे सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने बीजेपी (BJP) से आर-पार के मूड में हैं। उन्होंने कहा कि कहा हमारे साथ बीजेपी के लोगों ने जो कुछ किया है उसे लेकर हम जनता के बीच जाएंगे। जनता को बताएंगे। उन्होंने संजय जायसवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से कहा कि उन्हें आरोप ही लगाना था तो सही जानकारी लेकर आरोप लगाते। मुकेश सहनी ने एक सवाल के जवाब में हिा आज पशुपालन मत्स्य विभाग बीजेपी के मंत्री तारकिशोर प्रसाद के पास है। वह जांच करवा लें और मीडिया के सामने बताएं कि कितनी गड़बड़ी हुई है।
मुकेश सहनी प्रकरण पर बोलीं राबड़ी देवी- ‘सन ऑफ मल्लाह ने जो कर्म किए हैं, वो भोग रहे हैं’
किसको बताया चम्मच से दूध पिलाने वाले नेता! उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के यही नेता हैं जो गणेश जी को चम्मच से दूध पिलाते हैं। सहनी ने कहा कि सरकार की तरफ से हमें परेशान किया किया जाता था। काम करने से रोका हो जाता था। जिसका हम विरोध कर रहे थे। मुकेश सहनी ने धमकी भरे लहजे में कहा कि हमने सारे नेताओं के कागज समेट कर रखे हैं। चुनाव आएगा तो हम चुनाव के समय जनता को बताएंगे।
अगला लेखBihar News : बिहार में भू-अर्जन कानून में हुआ ये बदलाव, अब सरकार के लिए आपकी जमीन लेना हुआ आसान… जानिए क्या है खास
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : bihar news: mukesh sahni came out after the sacking, said bjp got seats due to the votes of the mallahs… mla resign Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews