बरनाला में शराब ठेके को महिलाओं ने जड़ा ताला: रिहायशी इलाके में खुलने से नाराज, प्रशासन-सरकार के खिलाफ की नारेबाजी – Barnala News h3>
सेखां रोड पर शराब ठेके का विरोध करते कालोनी वासी।
पंजाब के बरनाला जिले में सेखां रोड स्थित गली नंबर 4 में खोले गए शराब के ठेके का स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध किया। रिहायशी इलाके में खोले गए इस ठेके के सामने लोगों ने धरना दिया और प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नाराज महिलाओं ने ठेके पर ताला ल
.
शराब ठेके को ताला लगाती महिला।
गली-गली में खोले जा रहे ठेके
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि एक तरफ नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है, दूसरी तरफ गली-गली में शराब के ठेके खोले जा रहे हैं। वार्ड प्रधान शरणजीत सिंह लाडी ने बताया कि एक महीने पहले सेखा रोड पर मोरां वाली पाही में अवैध शराब का ठेका खोला गया था। उन्होंने कहा कि सेखां रोड की हर गली में शराब की दुकानें खोल दी गई हैं। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर ठेका नहीं हटाया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया है कि दो दिन के भीतर शराब के ठेके को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा।
सरकार मांग रही लोगों का सहयोग
वार्डवासी नीति तिवारी व सिमी शर्मा ने कहा कि सेखां रोड पर राशन की दुकानों की तरह गली में शराब की दुकानें खोल दी गई हैं। एक तरफ सरकार नशे के खात्मे के लिए लोगों से सहयोग मांग रही है, वहीं दूसरी तरफ गली-गली में शराब की दुकानें खोली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह रिहायशी इलाके में शराब की दुकान खोलना गैरकानूनी है।
शराब ठेका बंद कर बाहर बैठी महिलाएं।
शाम को नशेड़ी घूमने लगते है
शाम चार बजे के बाद से शराब की दुकान के पास नशेड़ी घूमने लगते हैं और महिलाओं व बच्चों का वहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस शराब ठेके को तुरंत बंद किया जाए, अन्यथा वे ठेके के सामने स्थायी धरना देंगे। उन्होंने कहा कि यह मामला सांसद मीत हेयर को भी अवगत करवाया गया था, जिन्होंने सोमवार तक ठेका स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
शराब की दुकान के समक्ष धरना देकर रोष प्रकट करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने शराब की दुकान को शिफ्ट करने के लिए दो दिन का समय मांगा है, वे इस फैसले से खुश हैं, लेकिन वे दो दिन तक शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे।
विरोध करते लोगों को समझाती पुलिस।
2 दिन में कर देंगे तब्दील
इस मौके एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि शराब का ठेका सेखां रोड की गली नंबर 4 पर मंजूर होने के बाद ही खोला गया है। लोगों द्वारा बेवजह इसका विरोध किया जा रहा है, परंतु फिर भी लोगों की डिमांड के चलते दो दिन के बाद इस ठेके को जहां से तब्दील कर दिया जाएगा।