बन्नी, शेरू, चार्ली, मेक्ष ने दोस्तों के संग लगवाए टीके | Anti Rabies Camp | Patrika News

70
बन्नी, शेरू, चार्ली, मेक्ष ने दोस्तों के संग लगवाए टीके | Anti Rabies Camp | Patrika News

बन्नी, शेरू, चार्ली, मेक्ष ने दोस्तों के संग लगवाए टीके | Anti Rabies Camp | Patrika News

बन्नी, शेरू, चार्ली और मेक्ष शनिवार को अपने दोस्तों के साथ वैक्सीन लगवाए हुए दिखाई दिए। नजारा था दुर्गापुरा,गांधीनगर और जगतपुरा स्थित राजकीय प्रथम श्रेणी चिकित्सालयों पर श्वानों के लिए लगाए गए एंटी रैबीज कैम्प का।

जयपुर

Published: January 22, 2022 05:27:26 pm

92 श्वानों के लगाए गए एंटीरैबीज टीके
जयपुर।
बन्नी, शेरू, चार्ली और मेक्ष शनिवार को अपने दोस्तों के साथ वैक्सीन लगवाए हुए दिखाई दिए। नजारा था दुर्गापुरा,गांधीनगर और जगतपुरा स्थित राजकीय प्रथम श्रेणी चिकित्सालयों पर श्वानों के लिए लगाए गए एंटी रैबीज कैम्प का। जिसमें वरिष्ठ पशुचिकित्सक डॅा. अनिल कुमार शाडिल्य, डॅा. अवद्येश कुमार जैन और डॅा. राम कुमार मीणा ने 92 श्वानों का एंटीरेबीज टीकाकरण किया साथ ही कृमिनाशक और कैल्शियम का घोल भी पिलाया। कैम्प में एनिमल वैलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की पशु कल्याण अधिकारी नम्रता और रेबीज कंट्रोल यूनिट के प्रभारी डॅा. पुरुषोत्तम शर्मा भी उपस्थित थेे। कैम्प का आयोजन वल्र्ड संगठन, एनिमल वेलफेयर बोर्ड आफ इंडिया, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, पशुपालन विभाग और जयपुर जिला पशु क्रूरता निवारण समिति ने संयुक्त रूप से किया। राज्य पशु कल्याण बोर्ड के सदस्य मनीष सक्सेना ने बतलाया कि वल्र्ड पशु कल्याण पखवाड़े के तहत कैम्प लगाए जा रहे हैं। उपनिदेशक पॉली क्लिनिक डॅा. जितेन्द्र राजोरिया ने बताया कि 23 जनवरी भांकरोटा, 24 जनवरी झोटवाड़ा, 25 जनवरी हरमाड़ा, 27 जनवरी सांगानेर, 28 जनवरी पुरानी बस्ती, 29 जनवरी जयपुरा, 30 जनवरी सिरसी, 31 जनवरी आमेर स्थित राजकीय पशुचिकित्सालयों में पशुओं के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बन्नी, शेरू, चार्ली, मेक्ष ने दोस्तों के संग लगवाए टीके

जयपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि अलवर मूक बधिर पीड़िता मामले पर कांग्रेस सरकार सच पर पर्दा डालने की विफल कोशिश कई बार कर चुकी हैl
पुलिस को एक हफ्ता तो इसमें लगा कि इंजरी किस किस्म की थी, किस वजह से हुई, पुलिस की इस तरह की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता हैl पूनिया ने कहा कि
जिस तरह से इस पूरे मामले में शिथिलता बरती, सरकार और पुलिस ने जो यू-टर्न लिया, वह आश्चर्यजनक हैl उन्होंने कहा कि सरकार के नुमाइंदे दुष्कर्म के मुआवजे के रूप में 3.50लाख रुपये देने जाते हैं, ऐसा लगता है कि सरकार सच को छुपाने के लिए 100 झूठ बोल रही है, कुछ मिटाने की कोशिश की है, दाल में कुछ काला जरूर है और सरकार अपराधियों को बचाने में लगी हैl

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News