बदायूं जिला अस्पताल में तीमारदारों को पीटा: गार्ड्स ने भांजी थी लाठियां, बरेली ले जाते वक्त मौत; सीओ सिटी करेंगे जांच – Badaun News

0
बदायूं जिला अस्पताल में तीमारदारों को पीटा:  गार्ड्स ने भांजी थी लाठियां, बरेली ले जाते वक्त मौत; सीओ सिटी करेंगे जांच – Badaun News

बदायूं जिला अस्पताल में तीमारदारों को पीटा: गार्ड्स ने भांजी थी लाठियां, बरेली ले जाते वक्त मौत; सीओ सिटी करेंगे जांच – Badaun News

बदायूं2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बदायूं में सड़क हादसे में घायल मरीज के परिजनों पर लाठियां भाजने वाले जिला अस्पताल के सुरक्षा गार्डों के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने शनिवार को एसएसपी को तहरीर दी है। इसमें घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात गार्ड्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। एसएसपी ने फिलहाल सीओ सिटी को इस मामले की जांच सौंपी है। जांच के बाद प्रभावी कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आमगांव निवासी आर्येन्द्र सिंह शनिवार को पुलिस को होली निपटने के बाद एसएसपी से देर शाम मिले। यहां उन्होंने एसएसपी को दी गई तहरीर में बताया कि उनके भाई चितरंजन सिंह शहर की एसबीआई मेन ब्रांच में गार्ड के पद पर तैनात थे। वो रिटायर्ड आर्मीमैन थे। गुरुवार शाम घर से दूध लेने जाते वक्त अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से भगवतीपुर गांव के पास वह घायल हुए थे। उन्हें अस्पताल लाया गया था। हालांकि हालत गंभीर होने के कारण डाक्टर ने हायर सेंटर रेफर किया तो निजी एम्बुलेंस बुलवाई गई। घायल को शिफ्ट किया जा चुका था। इसी बीच वहां ड्यूटी पर तैनात एक गार्ड आया और ड्राइवर से इस बात पर भिड़ा कि वो तेज रफ्तार से एम्बुलेंस अस्पताल में लाया था।

आर्येन्द्र समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने उस वक्त झगड़ा न करने की बात कही तो तीन अन्य गार्ड आ गए। चारों ने मिलकर आर्येन्द्र समेत परिजनों पर जमकर लाठियां भांजीं। तहरीर के मुताबिक जब तक लोगों ने इस परिवार को गार्ड्स से बचाया और एम्बुलेंस निकलवाई। इस बीच लगभग घंटेभर का समय बीत गया। नतीजतन घायल को बेहतर इलाज मिलने में देरी हुई और बरेली ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।

सदर विधायक का करीबी है परिवार दरअसल पीड़ित परिवार सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता का करीबी बताया जाता है। यही वजह रही कि घटना वाली रात भी घायल की मौत की खबर पर आधी रात को सदर विधायक के बेटे विश्वजीत गुप्ता समेत कई भाजपाई जिला अस्पताल पहुंचे थे और परिजनों को ढांढस बंधाने के साथ ही कार्रवाई कराने का आश्वासन भी दिया था।

जांच रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई एसएसपी डॊ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि इस मामले में सीओ सिटी को जांच सौंपी गई है। उनसे आख्या मांगी है। जांच आख्या के आधार पर इस मामले में प्रभावी कार्रवाई होगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News