बताओ सरकार… अमरपाटन नगर परिषद का असली सीएमओ कौन? | Who is the real CMO of Amarpatan Municipal Council? | Patrika News
सतनाPublished: Apr 05, 2023 11:08:02 am
शासन प्रशासन की अक्षमता के कारण कई महीने से बनी हुई है विवाद की स्थिति
Who is the real CMO of Amarpatan Municipal Council?
सतना। नगर परिषद अमरपाटन में भाजपा नीत पार्षदों द्वारा अध्यक्ष को पद से हटाए जाने की कोशिश के खुलासे के बाद अब एक नया मामला सामने आ गया है। नगर परिषद में अब सीएमओ पद को लेकर विवाद अपने चरम पर है और मामला थाने तक पहुंच गया है। एक ओर लालजी ताम्रकार खुद को यहां का सीएमओ बता रहे हैं तो दूसरी ओर तारेश शुक्ला खुद को सीएमओ बताते हुए शासकीय पत्राचार कर रहे हैं। इतना ही नहीं तारेश शुक्ला ने एक आधिकारिक पत्र लालजी ताम्रकार के खिलाफ थाना अमरपाटन भी भेज दिया है। वहीं लालजी ताम्रकार कह रहे हैं कि वे असली सीएमओ है। इसकी शिकायत उच्च स्तर पर की गई है। बहरहाल महीनों से बनी हुई यह स्थिति शासन और प्रशासन की अक्षमता उजागर कर रही है कि इतने महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद का विवाद नहीं सुलझा पा रहे हैं। अब तो पार्षद भी स्पष्ट नहीं है कि वे किसे सीएमओ मानें।