बड़ी राहतः दानापुर से बंगलुरू और सहरसा-दरभंगा से अमृतसर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

78
बड़ी राहतः दानापुर से बंगलुरू और सहरसा-दरभंगा से अमृतसर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

बड़ी राहतः दानापुर से बंगलुरू और सहरसा-दरभंगा से अमृतसर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

बिहार के यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को राहत देने के लिए दानापुर से बंगलुरू के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसके साथ ही सहरसा व दरभंगा से अमूतसर के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। रेलवे ने फिलहाल एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन (वन ट्रिप) का परिचालन करने का फैसला लिया है। 

डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, नागपुर के रास्ते दानापुर और बेंगलुरू के मध्य 03253/03254 दानापुर-बेंगलूरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी। 03253 दानापुर-बेंगलूरु एक्सप्रेस स्पेशल दानापुर से सात जुलाई को खुलेगी। शाम 18.10 बजे खुलने के बाद नौ जुलाई को 18.20 बजे बेंगलूरु पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 03254 बेंगलूरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बेंगलूरु से 10 जुलाई को सुबह 07.50 बजे खुलकर 12 जुलाई को सुबह आठ बजे दानापुर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में दानापुर और बेंगलूरु के बीच आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, सतना, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, पेरम्बूर, काटपाडी, जोरलपेट्टै एवं कृष्णराजपुरम स्टेशनों पर रुकेगी। 

सहरसा से अमृतसर के लिए चलेगी स्पेशल

बरौनी, हाजीपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद के रास्ते सहरसा और अमृतसर के मध्य 05577/05578 सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी। 05577 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल सहरसा से छह जुलाई को सुबह पौने बजे प्रस्थान कर सात जुलाई को शाम पांच बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में, 05578 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अमृतसर से आठ जुलाई को सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर नौ जुलाई को दोपहर 15.25 बजे सहरसा पहुंचेगी।

ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में सहरसा और अमृतसर के बीच  सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, मानसी, खगड़िया, लखमिनिया, बेगुसराय, बरौनी, बछवारा, विद्यापतिधाम,   मोहिउद्दीननगर, शाहपुर पटोरी, मेहनार रोड, देसरी, अक्षयवटराय नगर, हाजीपुर, सोनपुर, दीघवारा, छपरा, एकमा, सीवान, मैरवा, भटनी, देवरियासदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, मैकलगंज, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, सिहोरा, नजिबाबाद, लक्सर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, राजपुरा, सरहिन्द, ढडारीकलां, लुधियाना, फिल्लौर, फगवारा, जलंधर सिटी एवं व्यास स्टेशनों पर रुकेगी।

दरभंगा से भी अमृतसर के लिए चलेगी ट्रेन- 

समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, गोरखपुर, मुरादाबाद के रास्ते दरभंगा और अमृतसर के मध्य 05211/05212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी। 05211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल दरभंगा से छह जुलाई को शाम 17.20 बजे प्रस्थान कर आठ जुलाई को रात 01.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

वापसी में 05212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अमृतसर से आठ जुलाई को शाम 19.15 बजे प्रस्थान कर 10 जुलाई को सुबह 02.55 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में दरभंगा और अमृतसर के बीच लहेरियासराय, समस्तीपुर, कर्पुरीग्राम, ढोली, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, महेसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर जं., सीतापुर सिटी, मैकलगंज, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजिबाबाद, लक्सर, सहारनपुर, यमुना नगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, राजपुरा, सरहिन्द, ढडारी कलां, लुधियाना, फिल्लौर, फगवारा, जलंधर सिटी एवं व्यास स्टेशनों पर रुकेगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News