बड़ा झटका! ऐक्‍टर अरमान कोहली की जमानत याचिका फिर खारिज, 8 महीने से सलाखों के पीछे है ‘जानी दुश्‍मन’

140
बड़ा झटका! ऐक्‍टर अरमान कोहली की जमानत याचिका फिर खारिज, 8 महीने से सलाखों के पीछे है ‘जानी दुश्‍मन’


बड़ा झटका! ऐक्‍टर अरमान कोहली की जमानत याचिका फिर खारिज, 8 महीने से सलाखों के पीछे है ‘जानी दुश्‍मन’

बॉलिवुड ऐक्‍टर अरमान कोहली को एनडीपीएस कोर्ट (NDPS Court) ने बड़ा झटका दिया है। ‘जानी दुश्‍मन’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ फेम ऐक्‍टर की जमानत याचिका एक बार फिर खारिज (Armaan Kohli bail plea rejected) हो गई है। अरमान कोहली ड्रग्‍स केस में बीते 8 महीने से आर्थर रोड जेल की सलाखों के पीछे कैद हैं। बीते साल 2021 के अगस्‍त महीने में NCB ने अरमान के घर से 1.2 ग्राम कोकीन (cocaine) जब्‍त की थी, जिसके बाद से वह जेल में हैं। इससे पहले 25 अक्‍टूबर को भी कोर्ट ने अरमान को जमानत देने से इनकार कर दिया था। वहीं, अब नारकोटिक्‍स ड्रग्‍स एंड सायकोट्रॉपिक कोर्ट (NDPS) कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। इसी मामले में गिरफ्तार दो अन्य लोगों करीम धनानी और इमरान अंसारी को पिछली सुनवाई में ही जमानत दे दी गई थी।

स्‍पेशल कोर्ट ने अरमान कोहली की जमानत याचिका खारिज करते हुए अपने आदेश में कहा, ‘पहली नजर में देखने से ही यह पता चलता है कि आरोपी ड्रग्स की इस तरह की अवैध तस्करी से संबंधित सह-आरोपियों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। ऐसे में यह दावा कि ड्रग्‍स की मात्रा कम है और शायद ही इसका कोई परिणाम है, को खारिज किया जाता है। ऐसा इसलिए कि अभियोजन द्वारा जुटाई गई सामग्री साफ तौर से यह साबित करती है कि आरोपी इस अपराध में संलिप्त है। इसलिए, मामले में सह-अभियुक्त के साथ कथित अपराध में आरोपी की संलिप्तता को देखते हुए, कोर्ट यह मामला जमानत देने लायक नहीं लगता है।’

ड्रग कार्टेल और प्रॉस्‍ट‍िट्यूशन से जुड़े तार!
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब्‍त किए गए ड्रग्‍स के साथ ही अभियोजन पक्ष ने कोहली के मोबाइल फोन से मिली ‘चौंकाने वाली और आपत्तिजनक चीजें भी’ कोर्ट के सामने रखी थीं। तस्वीरों और चैट में इंटनैशनल ड्रग कार्टेल के साथ ही वेश्यावृत्ति कार्टेल से भी अरमान कोहली के कथित संबंध को जोड़ा गया है। बॉलि‍वुड ऐक्‍टर पिछले साल गिरफ्तारी के बाद से ही मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं।

अरमान कोहली की जमानत याचिका हाई कोर्ट ने की खारिज, अगस्त से ही आर्थर रोड जेल में हैं बंद
ऑपरेशन रोलिंग थंडर में अरेस्‍ट हुए थे अरमान
अरमान कोहली ड्रग्‍स केस मामले में 25 अक्‍टूबर से पहले 14 अक्टूबर को भी स्पेशल NDPS कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी। एनसीबी ने अरमान के घर पर ऑपरेशन ‘रोलिंग थंडर’ के तहत छापा मारा था। यह एजेंसी ऐक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद से मुंबई में लगातार छापेमारी कर रही है।

तनीषा मुखर्जी ने सीक्रेट शादी की अफवाहों को किया खारिज, कहा- पूरी दुनिया जानती है कि मैं सिंगल हूं
ड्रग पेडलर ने लिया था अरमान का नाम
एनसीबी ने जहां कोहली के घर से ड्रग्‍स बरामद किया, वहीं पूछताछ के दौरान पेडलर अजय राजू सिंह ने कई खुलासे किए। बताया जाता है कि उसने भी अरमान का नाम लिया था। गिरफ्तारी के बाद जहां अरमान को पहले 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, वहीं फिर उनकी रिमांड अवध‍ि 1 सितंबर तक बढ़ाई गई थी। तब NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने दावा किया था कि अरमान कोहली ड्रग्स के अलावा कई दूसरे गंभीर मामलों में भी आरोपी हैं। जांच में यह भी पता चला कि अरमान कोहली के घर से जो कोकीन मिला था, वह दक्षिण अमेरिका का है।

अरमान कोहली के ‘डर्टी’ वॉट्सऐप चैट ने खोला सारा खेल, विदेशों से आता था ड्रग्स
‘बिग बॉस 7’ के बाद भी हुई थी गिरफ्तारी
अरमान कोहली टीवी पर ‘बिग बॉस 7’ में भी नजर आ चुके हैं। इस शो के बाद ही अरमान कोहली को तब भी गिरफ्तार किया गया था, जब सोफिया ने उनके खिलाफ मॉप से मारने की शिकायत दर्ज करवाई थी। उन पर सांताक्रूज पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया था। लेकिन फिर लोनावाला सिटी पुलिस ने उन पर यौन उत्पीड़न (सेक्‍सुअल हैरेसमेंट) के तहत आरोप दर्ज किए थे। उस मामले में कुछ दिन बाद ही अरमान को जमानत मिल गई थी।



Source link