बठिंडा पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू: मेडिकल क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को किया सम्मानित, ट्रैफिक डायवर्ट एरिया नो फ्लाइंग जोन घोषित – Punjab News

10
बठिंडा पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू:  मेडिकल क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को किया सम्मानित, ट्रैफिक डायवर्ट एरिया नो फ्लाइंग जोन घोषित – Punjab News

बठिंडा पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू: मेडिकल क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को किया सम्मानित, ट्रैफिक डायवर्ट एरिया नो फ्लाइंग जोन घोषित – Punjab News

बठिंडा पहुंची राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और साथ हैं गवर्नर गुलाब चंद कटारिया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज (मंगलवार को) पंजाब के दौरे पर हैं। वे बठिंडा में एम्स और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंची हैं। जहां उन्होंने शिक्षा व मेडिकल के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया है।

.

शाम को मोहाली में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में उनके सम्मान में सिविक रिसेप्शन कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में पंजाब और हरियाणा के गवर्नर व मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर मोहाली में पांच किलोमीटर के दायरे को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, मोहाली पुलिस ने ट्रैफिक रूट प्लान जारी किया है।

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ।

राजभवन में ठहरी हैं राष्ट्रपति

यह पहली बार है जब कोई राष्ट्रपति पंजाब राजभवन में दो दिन ठहरेंगी। वे कल शाम चंडीगढ़ पहुंची थीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था। उनके दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए बठिंडा और मोहाली के वरिष्ठ अधिकारी खुद स्थिति संभाल रहे हैं। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में पंद्रह दिनों से तैयारियां चल रही हैं।

एसएसपी दीपक पारीख नियमित रूप से कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रहे हैं। वहीं, एडीजीपी (एनआरआई) प्रवीन कुमार ने खुद मोहाली पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया है। कल वह पीयू के दीक्षांत समारोह में शामिल होगी।

चंडीगढ़ पहुंचने पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का स्वागत पंजाब हरियाणा के राज्यपाल व सीएम।

चंडीगढ़ और मोहाली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के कारण मोहाली पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे आज यात्रा के लिए निम्नलिखित मार्गों का उपयोग करें ताकि वीआईपी रूट की वजह से उन्हें असुविधा न हो।

पटियाला से चंडीगढ़

पहला मार्ग: पटियाला → राजपुरा → बनूड़ → लांडरां → गोदरेज चौक → मदनपुरा चौक

दूसरा मार्ग: पटियाला → राजपुरा → बनूड़ → छत लाइट्स → जीरकपुर → चंडीगढ़

जीरकपुर से खरड़ तक

जीरकपुर → छत लाइट्स → एयरपोर्ट चौक → लांडरां बनूड़ रोड → खरड़

खरड़ से जीरकपुर

खरड़ → एयरपोर्ट रोड → CP67 → नाइपर → चंडीगढ़

खरड़ से अंबाला

खरड़ → लांडरां → दैड़ी → एयरपोर्ट चौक → छत लाइट्स → डेराबस्सी

चंडीगढ़ में इन सड़कों पर रखे ध्यान

सुबह 8:45 बजे से 10:00 बजे तक

सरोवर पथ: हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8) से न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34)

दक्षिण मार्ग: न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34) से एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट

शाम 4:30 बजे से 5:45 बजे तक

सरोवर पथ: हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8) से न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34)

दक्षिण मार्ग: न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34) से ट्रिब्यून चौक

पूर्व मार्ग: ट्रिब्यून चौक से फैदां बैरियर

शाम 5:45 बजे से रात 8:00 बजे तक

सरोवर पथ: हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8) से न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34)

दक्षिण मार्ग: न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34) से ट्रिब्यून चौक

पूर्व मार्ग: ट्रिब्यून चौक से फैदां बैरियर

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News