बजट घोषणाओं के इंप्लीमेंट को लेकर प्रभारी सचिव का दौरा: अधिकारियों को निर्देश- घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के लिए ठोस योजना बनाकर कार्य करें – Dausa News h3>
जिला प्रभारी सचिव ने दौसा कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेकर बजट घोषणाओं के इंप्लीमेंट पर चर्चा की।
जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा शनिवार को दौसा के दौरे पर रहे, यहां उन्होंने बजट घोषणाओं के इंप्लीमेंट को विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बजट घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों को ठोस योजना बनाकर कार्य करने
.
जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि बजट राज्य सरकार के विजन को दर्शाता है। इसलिए सभी अधिकारी बजट का गहन अध्ययन करें और सरकार की मंशा को समझकर उसी के अनुरूप बजट घोषणाओं और अन्य योजनाओं की धरातल पर क्रियान्विति सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में बजट प्रस्तुत करने के तुरंत बाद राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री ने बजट घोषणाओं का त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। हमें राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले की बजट घोषणाओं को धरातल पर क्रियान्वित करना है।
आपसी समन्वय में से करें त्वरित इंप्लीमेंट
प्रभारी सचिव ने बजट घोषणाओं की त्वरित क्रियान्विति के लिए अधिकारियों को एक निश्चित समय सीमा के अनुसार योजना बनाकर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने, जमीन की आवश्यकता एवं उपलब्धता, स्वीकृति ऑथोरिटी, कार्यकारी एजेंसी, कार्य शुरु होने और पूर्ण होने में लगने वाले संभावित समय के बारे में योजना तैयार करें और फिर उसी के मुताबिक गहन एवं सतत मॉनिटरिंग करते हुए बजट घोषणाओं को पूरा करें। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए जमीन की आवश्यकता है, उसके लिए उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर उचित जमीन को चिह्नित करें और आवंटन के लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं।
पिछले बजट के कार्यों की भी समीक्षा
प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने गत बजट की क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या आ रही हो तो राज्य सरकार को अवगत कराएं ताकि समाधान कर कार्य पूर्ण किया जा सके।
प्रभारी सचिव ने सम्पर्क पोर्टल पर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की और फील्ड विजिट का नोट तैयार कर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ‘राइजिंग राजस्थान’ समिट के दौरान हुए एमओयू की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों की गति बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने एग्रीस्टेक योजना के तहत लग रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविर की प्रगति के प्रति संतोष व्यक्त किया।
बैठक में मौजूद अधिकारी
सड़क हादसों की रोकथाम के उपाय करें
प्रभारी सचिव ने जिले में सड़क हादसों की रोकथाम के लिए विशेष उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिलिकोसिस बीमारी की स्थिति के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को आमजन को जागरूक कर इस बीमारी को रोकने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना, पालनहार पेंशन, वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के पात्रा लोगों के लिए कार्य करते हुए समय पर लाभ देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बिंदुवार की समीक्षा
कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने गत वर्ष की बजट घोषणाओं की प्रगति से अवगत कराया और इस वर्ष की बजट घोषणाओं की समय पर क्रियान्विति के लिए बनाई कार्य योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की त्वरित क्रियान्विति के लिए संबंधित विभागों ने तैयारी शुरु कर दी है और सभी घोषणाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर एडीएम रामस्वरूप चौहान, मनमोहन मीणा, जिला परिषद सीईओ नरेन्द्र कुमार मीणा, नगर परिषद आयुक्त कमलेश कुमार मीणा सहित सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।