बच्चों को दस्तार और पांच ककार वितरित होंगे – Ludhiana News

11
बच्चों को दस्तार और पांच ककार वितरित होंगे – Ludhiana News

बच्चों को दस्तार और पांच ककार वितरित होंगे – Ludhiana News

.

सिख धर्म के सबसे पावन और ऐतिहासिक दिन खालसा साजना दिवस 13 अप्रैल को लेकर लुधियाना शहर पूरी तरह से नानक नाम लेवा रंग में रंगा नजर आ रहा है। शहर के प्रमुख गुरुद्वारा साहिब, जैसे कि श्री मंजी साहिब, दमदमा साहिब, फ्लाई साहिब, श्री सुखमणि साहिब, बीआरएस नगर, सराभा नगर, मॉडल टाउन एक्सटेंशन और खूड मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा साहिब को रंग-बिरंगे फूलों और एलईडी लाइट्स से सजाया जा रहा है।

गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के प्रमुख कमलजीत सिंह बिट्टू ने बताया कि गुरुद्वारे को सजाने में पूरे 8 दिन लगे हैं। रंग-बिरंगे फूलों से सजे दरबार हॉल में इस बार गुरबाणी के शबदों खालसा अकाल पुरख की फौज, परगटयो खालसा परमात्म की मौज को फूलों से लिखा गया है।

एलईडी लाइट्स से इस सजावट को हाईलाइट किया गया है। गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के प्रधान प्रीतपाल सिंह ने बताया कि खालसा साजना दिवस पर गुरुद्वारे को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। देर रात तक कीर्तन दरबार चलेगा, जिसमें श्री दरबार साहिब अमृतसर से आए हजूरी रागी जत्थे कीर्तन करेंगे।

पंज प्यारों की अगवाई में अमृत संचार भी किया जाएगा। गुरुद्वारा सिंह सभा सराभा नगर के प्रधान जसपाल सिंह ठुकराल और सचिव डॉ. गुरप्रीत सिंह बजाज ने बताया कि इंटरनेशनल टर्बन डे के तहत दस्तार और दुमाला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें सभी उम्र के बच्चे हिस्सा लेंगे और दस्तार सजा कर मार्च भी निकाला जाएगा।

विजेता बच्चों को इनाम बांटे जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में कारोबारी अवतार सिंह भोगल मौजूद रहेंगे। गुरुद्वारा सिंह सभा बीआरएस नगर के प्रधान सत्यपाल सिंह गोल्डी और सचिव गुलबहार सिंह ने जानकारी दी कि 12 अप्रैल शनिवार को शाम 5 बजे नगर कीर्तन निकाला जाएंगा । 13 अप्रैल को दवाई और सभी बीमारियों के फ्री टेस्ट कैंप लगाया जाएगा। खालसा साजना दिवस पर पूरे दिन कीर्तन समागम होगा और संगत के लिए खीर-पूड़े, जलेबी आदि का लंगर भी लगाया जाएगा।

गुरुद्वारा सिंह सभा खूड मोहल्ला के प्रधान बलजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि खालसा पंथ की स्थापना दिवस पर अमृत संचार करवाया जाएगा। बच्चों को दस्तार और पांच ककार गुरुद्वारा कमेटी की ओर से दिए जाएंगे। स्त्री सत्संग सभा और श्री दरबार साहिब के रागी जत्थे कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे।

गुरुद्वारा श्री सुखमणि साहिब के प्रधान अरविंदर सिंह संधू ने बताया कि 13 अप्रैल को विशेष कीर्तन समागम करवाया जाएगा। बच्चों के दस्तार मुकाबले आयोजित होंगे और संगत के लिए अलग-अलग प्रकार के मीठे पकवानों का लंगर परोसा जाएगा।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News