बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी यूपी में बंद नहीं होंगे स्कूल, लागू हुई ये नई गाइडलाइन | up school no close getting corona cases in schools | Patrika News

135
बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी यूपी में बंद नहीं होंगे स्कूल, लागू हुई ये नई गाइडलाइन | up school no close getting corona cases in schools | Patrika News

बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी यूपी में बंद नहीं होंगे स्कूल, लागू हुई ये नई गाइडलाइन | up school no close getting corona cases in schools | Patrika News

नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए नई व्यवस्था लागू की गई हैै। यानी अब स्कूल में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी उन्हें बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि नए नियमों का पालन करते हुए खोला जा सकेगा।

नोएडा

Published: April 21, 2022 11:03:12 am

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में कोरोना एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। इस बार कोरोना स्कूली बच्चों को अपनी चपेट में ले अधिक ले रहा है। हालांकि इसके बावजूद स्कूलों को बंद नहीं किया जा रहा है, बल्कि उस क्लास को बंद किया जा रहा है, जिसमें बच्चे पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए एनसीआर के जिलों में इस तरह की व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था के बाद देखने में आया है कि संबंधित स्‍कूलों में कोरोना केस नहीं बढ़ें हैं। इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि यूपी अन्य जिलों में भी इसी तरह का नियम लागू किया जा सकता है, ताकि कोरोना की रोकथाम केे साथ स्कूलों में पढ़ाई भी बाधित न हो।

बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी यूपी में बंद नहीं होंगे स्कूल, लागू हुई नई गाइडलाइन।

नोएडा और गाजियाबाद जिलों में स्कूली बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए इसी तरह के नियम लागू हैं। स्कूलों में कोरोना के केस मिलने के बाद भी उन्हें बंद नहीं किया जा रहा है। स्कूल बंद करने के स्थान पर एहतियात बरतने पर अधिक जोर दिया जा रहा है। स्कूल में छात्र संक्रमित मिलने पर उस क्लास को सैनिटाइज कराया जाएगा। साथ ही क्लास के सभी बच्चों की कोविड टेस्ट जांच कराना होगा। डीएम के निर्देश पर डीआईओएस की तरफ से सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है। वहीं कोरोना केस मिलने के बाद बंद किए गए स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है। इससे जहां स्कूल संचालकों को बड़ी राहत मिली है, वहीं अभिभावक और शिक्षकों ने भी इस फैसले को उचित बताया है।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री का आदेश, सभी सरकारी स्कूलों में होगी वाईफाई की सुविधा डीएम ने शर्तों पर स्कूल खोलने के आदेश दिए दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में पिछले पांच दिन से लगातार स्कूलों में कोविड का ग्राफ बढ़ रहा है। अब तक विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बच्चों में कोविड मिलने के बाद कई स्कूलों को बंद कर दिया गया था। गाजियाबाद के डीआईओएस प्रदीप द्विवेदी ने सभी स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक करते हुए उनकी समस्याओं पर मंथन किया। डीआईओएस ने बताया कि डीएम से सभी स्कूलों को खोलने के आदेश दिए हैं। हालांकि स्कूल संचालकों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें- कोरोना की चौथी लहर का असर शुरु, हाई इम्यूनिटी ही है सुरक्षा कवच, जानें क्या है अपडेट स्कूलों को इन नियमों का करना होगा पालन – सभी स्कूलों में कोरोना हेल्प डेस्क बनाई जाएंगी।

– स्कूल में स्टूडेंट्स संक्रमित पाए जाने पर तत्काल सीएमओ को सूचना दें। – बच्चा संक्रमित मिलने पर क्लास को सैनिटाइज कराना होगा। – सामूहिक कार्यक्रम व प्रार्थना सभा पर प्रतिबंध रहेगा।

– अभिभावकों को भी मास्क लगाने पर ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। – खांसी-जुकाम और बुखार पीड़ित बच्चे को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। – सभी स्कूल बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करेंगे।

– खेल-कूद के दौरान मास्क के साथ शारीरिक दूरी जरूरी। – लंच के समय बच्चों के कक्षा से बाहर जाने पर प्रतिबंध।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News