बच्चे के डाइपर में ड्रग्स, मुंबई से इंदौर में डिलीवरी देने आई पूर्व एयर होस्टेस, न्यू इयर पर होनी थी पार्टी

89
बच्चे के डाइपर में ड्रग्स, मुंबई से इंदौर में डिलीवरी देने आई पूर्व एयर होस्टेस, न्यू इयर पर होनी थी पार्टी

बच्चे के डाइपर में ड्रग्स, मुंबई से इंदौर में डिलीवरी देने आई पूर्व एयर होस्टेस, न्यू इयर पर होनी थी पार्टी

हाइलाइट्स

  • इंदौर पुलिस ने पूर्व एयर होस्टेस मानसी को ड्रग्स के साथ पकड़ा
  • वह मुंबई से इंदौर में करने आई थी ड्रग्स सप्लाई
  • पुलिस आरोपी मानसी से कर रही पूछताछ
  • बच्चे के डाइपर में ड्रग्स लेकर आई थी मानसी

इंदौर
ड्रग्स का बड़ा रैकेट इंदौर (Indore Drugs Racket Update) में फैला हुआ है। इसके तार देश के दूसरे राज्यों से भी जुड़े हैं। पिछले कुछ महीनों में ड्रग्स रैकेट्स से जुड़े दर्जनों लोग गिरफ्तार हुए हैं। इसके बावजूद ड्रग्स की सप्लाई जारी है। इंदौर पुलिस ने मुंबई से ड्रग्स लेकर आई पूर्व एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 100 ग्राम एमडीएम ड्रग्स मिला है। बताया जा रहा है कि युवती 31 दिसंबर की पार्टी के लिए तस्करों को एमडीएमए ड्रग्स की डिलीवरी देने आई थी।

पुलिस ने युवती से करीब 10 लाख रुपये की कीमत की 100 ग्राम एमडीएमए जप्त किया है। वहीं, अब पुलिस युवती के नेटवर्क को खंगाल रही है और पता लगा रही है कि युवती ड्रग्स किसको सप्लाई करने इंदौर आई थी। इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने चार दिन पूर्व ही नार्को हेल्पलाइन नंबर 7049108383 जारी किया था। पुलिस को इसी नंबर पर युवती के बारे में सूचना मिली थी।

स्टाइल मारते होटल में घुसा, शादी में आई महिला के कमरे का ताला तोड़ा, सोने की जूलरी और हीरे का हार ले गया
सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर के बताए स्थान 3 इमली चौराहा बस स्टैंड से एक महिला को हिरासत में लिया है। महिला की बैग की तलाशी करने पर बच्चे के डाइपर के बीच 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स मिला है। इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है। पुलिस पूछताछ में युवती ने अपना नाम मानसी बताया और वह मूलतः मुंबई महाराष्ट्र की रहने वाली है और उसके पति का निवास पुणे महाराष्ट्र में है।

Indore News: हत्या या आत्महत्या! सुबह-सुबह महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी
युवती मुंबई से एमडी ड्रग्स लाकर इंदौर में पिछले तीन चार साल से सप्लाई कर रही है। अभी तक युवती 2 किलो से ज्यादा ड्रग्स इंदौर में खफा चुकी है। पूछताछ में ये बात सामने आई की युवती पूर्व में एयर लाइंस में एयर होस्टेस थी। उसी दौरान एमडीएमए ड्रग्स खाने की लत लग गई और बाद में मुंबई में ड्रग माफियाओं के संपर्क में आकर एमडीएमए ड्रग्स की सप्लाई का धंधा करने लगी।

बीजेपी के बड़े नेता हुए सेक्सट्रॉशन के शिकार, पुलिस में की शिकायत, फेसबुक पर लोगों को किया सावधान
इसके साथ ही ड्रग्स तस्करी से जुड़े बड़े मोहरे ड्रग्स के क्रय विक्रय में ‘डार्क नेट’ का उपयोग करते हैं। पुलिस ने आरोपी महिला के विरूद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

सेना जवान ने महिला मित्र के साथ परिचितों को लगाया करोड़ों का चूना… लग्जरी लाइफ देखकर फंसे लोग
वहीं, अब पुलिस महिला आरोपी से पूछताछ कर रही है कि की ड्रग्स कहां से लेकर आती थी। साथ ही इंदौर में किन-किन व्यक्तियों को डिलीवरी दी है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि हम नशे का पूरा नेटवर्क ध्वस्त करने में लगे हैं।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News