बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार: 3 साल की मासूम को चॉकलेट का दिया था लालच, तबीयत बिगड़ने पर मौके से फरार – Purnia News h3>
पूर्णिया में चॉकलेट का लालच देकर 3 साल की बच्ची से दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना बीते 7 मार्च की थी। अररिया का रहने वाला ये शख्स बाराती वालों के तरफ से शादी समारोह में पहुंचा था। 26 साल के शख्स ने मासूम को जलमासे में ल
.
घटना के 3 बाद से बच्ची की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। बच्ची का इलाज पूर्णिया GMCH में चल रहा है। मामला सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग के एना महान इलाके से जुड़ा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शुरुआती जांच में आरोपों को सही पाया।
जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने छापेमारी करते हुए घेराबंदी कर आरोपी युवक को अररिया से गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक की पहचान अररिया जिले के नरपतगंज थाना कर बेलसंडी वार्ड 14 गोकुलपुर निवासी किशन उरांव के बेटे धर्मेंद्र उरांव 26 के रूप में की गई।
चॉकलेट का लालच देकर बारात में आए शख्स ने मासूम को हवस का शिकार बनाया था।
छापेमारी के दौरान घेराबंदी कर हुई गिरफ्तारी
मामले की जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बच्ची की मां की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने शादी समारोह में बारातियों की ओर से शादी समारोह में शरीक हुए लोगों की जानकारी जुटाई। जिसके बाद उनकी पहचान शुरू की।
बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद भागते युवक को कुछ लोगों ने देखा था। इसी आधार पर बारात में शामिल इस युवक की पहचान की गई। जिसके बाद मेरे निर्देश पर सदर एसडीपीओ पंकज शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था।
गठित टीम ने छापेमारी कर आरोपी धर्मेन्द्र उरांव को नरपतगंज थाना की पुलिस की मदद से नरपतगंज थाना अंतर्गत मिरदौल चौक के पास सड़क से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल किया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची अपनी मौसी की शादी में उनके साथ घर आई हुई थी। बाराती सुमठी विशनपुर से सदर थाना इलाके के एक गांव में पहुंची थी। आरोपी बाराती के तरफ से था, वो बाकी लोगों की तरह दुल्हन को तैयार करने और बाराती के स्वागत में व्यस्त थे।
इसी दौरान आरोपी युवक ने बच्ची को अकेला पाकर उसे चॉकलेट का लालच दिया। बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ समारोह स्थल से 200 मीटर दूर ले जलमासे में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ी, तो युवक उसे वहीं छोड़कर शादी समारोह से फरार हो गया। इसी क्रम में कुछ लोगों की नजर भाग रहे युवक पर पड़ी लेकिन वो किसी तरह चकमा देकर मौके से भाग निकला। वहीं, चीखने की आवाज सुनकर वे बच्ची के पास पहुंचे। जहां बच्ची बेसुध हालत में मिली थी।