‘बचा लो अंकल, यह मुझे मार देगा…’, रिटायर्ड आईजी ने बताया जोर-जबरदस्ती से बेटी को अपने साथ रखना चाहता था राजीव

221
‘बचा लो अंकल, यह मुझे मार देगा…’,  रिटायर्ड आईजी ने बताया जोर-जबरदस्ती से बेटी को अपने साथ रखना चाहता था राजीव

‘बचा लो अंकल, यह मुझे मार देगा…’, रिटायर्ड आईजी ने बताया जोर-जबरदस्ती से बेटी को अपने साथ रखना चाहता था राजीव

पटना: बिहारी की राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीशाबाद इलाके में गुरुवार दोपहर एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी और बेटी की हत्या कर दी और उसके बाद खुदकुशी कर ली। व्यक्ति की पहचान राजीव कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि राजीव कुमार पिछले कई दिनों से बेहद तनाव में था। वह अपनी परेशानी को किसी से जाहिर नहीं करता था। राजीव कुमार की शादी 14 साल पहले बीहट में हुई थी। शादी के दो साल बाद ही बीमारी से पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद उसने दूसरी शादी शाली प्रियंका भारती से कर ली। कुछ समय बाद ही दोनों में अनबन होने लगी, जिसके कारण तलाक हो गया। राजीव से तलाक के बाद प्रियंका ने दूसरी शादी रचा ली।

राजीव के भाई यूपी में एडीजे
राजीव तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। यह बलिया के भगतपुर का संभ्रात परिवार है। उसके मां-पिता नहीं हैं। राजीव कुछ दिनों तक बेगूसराय नगर निगम और बलिया पंचायत में संविदा आधारित पद पर कार्यरत था। बड़े भाई रंजीत कुमार यूपी के मुरादाबाद में एडीजे पद पर कार्यरत हैं।

मां शशि प्रभा ने बताया कि 1995 में मेरी बडी बेटी प्रिया भारती की शादी राजीव कुमार के साथ हुई थी। 1996 में ही बेटी प्रिया भारती की डिलिवरी के समय ही मौत हो गई। इसके बाद प्रियंका ने बड़ी बहन की मौत के बाद उसकी बेटी संस्कृति को बचपन से ही अपने पास रख लिया। बिटिया जब भी पिता राजीव के पास जाती तो वह उसके साथ मारपीट करता था। इस वजह से प्रियंका उसे पिता राजीव के पास जाने नहीं देती। बड़ी होने के बाद बिटिया खुद ही पिता के पास नहीं जाती। इस बात से राजीव बेहद परेशान रहता था।

बेटी को जबरदस्ती अपने साथ ले जाना चाहता था राजीव
इस मामले में रिटायर्ड आईजी जीएन शर्मा ने बताया कि छह महीने पहले राजीव किराये के मकान में आया और बेटी को जबदस्ती अपने साथ ले जाने लगा। यह देख सारा और प्रियंका मेरे पास आयीं और कहने लगीं- अंकल हमें बचा लो…यह आदमी हमें मार देगा। इसके बाद गर्दनीबाग पुलिस ने आकर राजीव को समझा-बुझा कर जाने को कहा। जानकारी के अनुसार प्रियंका की जब सचिवालय में नौकरी हुई तो वह राजीव से दूर हो गई थी।

बेटी और पूर्व पत्नी के सिर में सटाकर मारी गोली
राजीव अपनी पूर्व पत्नी शशिप्रभा देवी के पुनर्विवाह के बाद उससे नाराज था। राजीव चाहता था कि उसकी बेटी संस्कृति कुमारी उनके साथ रहे, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जहां शशि, संस्कृति और राजीव की मां गर्दनीबाग में पुलिस कॉलोनी के अंदर सड़क पर टहल रही थीं। राजीव ने उनका पीछा किया। वह उनके सामने आया और अपनी बेटी के सिर में गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद उसने पूर्व पत्नी के सिर में गोली मार दी, वह भी तुरंत मर गई। फिर उसने दाहिनी कनपटी में खुद को गोली मार ली और जमीन पर गिर पड़ा।
Patna Murder News : पहले साली…फिर बेटी को बीच सड़क गोली से उड़ाया, खुद भी दे दी जान, दिनदहाड़े वारदात से हड़कंप
पटना पुलिस के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा, शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह पारिवारिक विवाद का मामला था। राजीव कुमार संस्कृति के शशिप्रभा के साथ रहने से खुश नहीं था। वह शशिप्रभा के दूसरे व्यक्ति से शादी कर लेने को लेकर भी नाराज था। मां-बेटी एक शादी समारोह में शामिल होने बेगूसराय गई थीं और गुरुवार दोपहर करीब 12.40 बजे घर लौटीं। जब वे पुलिस कॉलोनी पहुंची तो राजीव ने उन्हें रोका और नजदीक से गोली मार दी। मां-बेटी एक सेवानिवृत्त आईजीपी के घर में किराए पर रह रही थीं।

पटना में पहले साली फिर बेटी को बीच सड़क गोली से उड़ाया, खुद भी दे दी जान… देखिए वीडियो

ढिल्लों ने कहा, ‘हमने राजीव की मां का बयान लिया है। वह घटना की मुख्य गवाह है। आरोपी ने उसे छोड़ दिया। उसके अलावा, कई लोग भी मौके पर मौजूद थे। जांच चल रही है और हम पता लगा रहे हैं कि उसने अपराध में इस्तेमाल की गई 7 एमएम की पिस्तौल कहां से ली। हमने मौके से तीन खाली कारतूस बरामद किए हैं और सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं।’राजीव की पहली पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। संस्कृति उसकी बेटी थी। राजीव ने फिर अपनी भाभी शशिप्रभा से शादी की, लेकिन शादी सफल नहीं रही और दोनों में तलाक हो गया। संस्कृति शशि और उसकी मां के साथ रह रही थी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News