बगैर मान्यता चला रहे स्कूल तो हो जाएं सावधान, एक लाख देना पड़ सकता जुर्माना | Be careful if schools running without recognition fine Rs 1 lakh | Patrika News

14
बगैर मान्यता चला रहे स्कूल तो हो जाएं सावधान, एक लाख देना पड़ सकता जुर्माना | Be careful if schools running without recognition fine Rs 1 lakh | Patrika News


बगैर मान्यता चला रहे स्कूल तो हो जाएं सावधान, एक लाख देना पड़ सकता जुर्माना | Be careful if schools running without recognition fine Rs 1 lakh | Patrika News

झांसीPublished: Nov 08, 2023 07:06:18 am

गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर चलेगा शिक्षा विभाग का डंडा। बगैर मान्यता के चल रहे बेसिक विद्यालयों की होगी पड़ताल। शिक्षा विभाग ने दिए कार्यवाही के निर्देश।

Unrecognized School Jhansi

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

जनपद में बगैर मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर शिकंजा कसने के लिए एक बार फिर अभियान चलाने को कहा गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने बीएसए को पत्र लिखकर फर्जी तरीके से चल रहे विद्यालयों को चिह्नित करने और ऐसे विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अभियान के तहत पकडे जाने वाले फर्जी विद्यालयों पर कार्यवाही रिपोर्ट देने को कहा है।



Source link