बखरौर हत्याकांड: दलित युवती की हत्या पर भड़की बसपा, न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी

1
बखरौर हत्याकांड: दलित युवती की हत्या पर भड़की बसपा, न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी

बखरौर हत्याकांड: दलित युवती की हत्या पर भड़की बसपा, न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी

गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड अंतर्गत बखरौर गांव में दलित युवती की निर्मम हत्या के बाद बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने मंगलवार देर रात पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उनके साथ पार्टी के केंद्रीय प्रभारी उमाशंकर गौतम, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो भी मौजूद रहे। अनिल कुमार ने इस अमानवीय घटना पर गहरी चिंता जताते हुए इसे प्रशासनिक विफलता और सोची-समझी राजनीतिक साजिश करार दिया।

Trending Videos

सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अनिल कुमार ने कहा कि बीते कुछ दिनों में दलित, शोषित और वंचित वर्ग के साथ दर्जनों ऐसी घटनाएं हुई हैं जो बताती हैं कि गोपालगंज अब हत्या और बलात्कार का जिला बनता जा रहा है। अनिल कुमार ने कहा कि यहां के पुलिस कप्तान की कार्यप्रणाली पर सवाल उठता है। पांच दिनों तक एफआईआर दर्ज न होना दर्शाता है कि बिहार में प्रशासन निष्क्रिय और दलित विरोधी हो गया है। उन्होंने तीखे लहजे में पूछा कि “क्या बिहार में तानाशाही या तालिबानी शासन चल रहा है?” उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी मानसिक अस्थिरता का आरोप लगाते हुए कहा कि अब उनका पद पर बने रहना राज्य की जनता के साथ धोखा है।

यह भी पढ़ें: बिहार में वन क्षेत्र पदाधिकारी के 24 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

बसपा नेता ने कहा कि बहन मायावती के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार पूरी तरह से थम गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर बहनजी जैसे नेतृत्व से कानून व्यवस्था सुधर सकती है, तो बिहार में भी ऐसा संभव है। बशर्ते सरकार की मंशा ठीक हो। अनिल कुमार ने बिहार सरकार के तीन मंत्रियों पर भी कटाक्ष किया कि वे पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं आए।

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो दोस्तों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय नहीं मिला और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो बहुजन समाज पार्टी संविधान के दायरे में रहकर व्यापक आंदोलन छेड़ेगी और डबल इंजन की सरकार को सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी। पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर उन्होंने दोषी अधिकारियों के निलंबन की भी मांग की। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर कुणाल विवेक, प्रदेश महासचिव अभिमन्यु कुशवाहा, सचिन सिंह, साजिद हुसैन, बक्सर जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, जनार्दन राम, मिथलेश कुमार, शिव बहादुर पटेल, अनिल कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News