बक्सर की बेटी ने विदेश में जीता सांसदी का चुनाव: पिता को जबरन मजदूरी के लिए अंग्रेज त्रिनिदाद-टोबैगो ले गए थे,गांव आकर रोईं थीं कमला बिसेसर – Bihar News

1
बक्सर की बेटी ने विदेश में जीता सांसदी का चुनाव:  पिता को जबरन मजदूरी के लिए अंग्रेज त्रिनिदाद-टोबैगो ले गए थे,गांव आकर रोईं थीं कमला बिसेसर – Bihar News

बक्सर की बेटी ने विदेश में जीता सांसदी का चुनाव: पिता को जबरन मजदूरी के लिए अंग्रेज त्रिनिदाद-टोबैगो ले गए थे,गांव आकर रोईं थीं कमला बिसेसर – Bihar News

बिहार के बक्सर की भेलपुर गांव बेटी कमला प्रसाद बिसेसर की नेतृत्व वाली पार्टी यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस को जीत मिली है। इस जीत के बाद उनका दोबारा त्रिनिदाद-टोबैगो की PM बनना लगभग तय माना जा रहा है।

.

कैरेबियायी सागर इलाके के देश त्रिनिदाद-टोबैगो में साल 2010 से 2015 तक कमला प्रसाद-बिसेसर वहां की पहली प्रधानमंत्री बनीं थीं। 2010 में उन्होंने यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस की राजनीतिक नेता के रूप में बासदेव पांडे को हराया था और प्रधानमंत्री बनी थीं।

28 अप्रैल को त्रिनिदाद-टोबैगो देश में चुनाव हुआ था, जिसमें सता पार्टी के नेता स्टुअर्ट यंग की पीपल्स नेशनल मूवमेंट और कमला प्रसाद-बिसेसर के नेतृत्व वाली पार्टी यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस के बीच मुकाबला था।

इस इलेक्शन में यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस 41 में से 25 सीटें जीतकर बहुमत में आई है।

अपने लोगों को देखकर रो पड़ीं थी कमला प्रसाद बिसेसर

भारतवंशी महिला कमला प्रसाद बिसेसर 2010 से 2015 तक त्रिनिदाद-टोबैगो की प्रधानमंत्री रहीं। उनके परदादा रामलखन मिश्र को अंग्रेज बिहार के बक्सर से जबरदस्ती गिरमिटिया मजदूर के रूप में कैरिबियाई देश त्रिनिदाद-टोबैगो ले गए थे।

दशकों बाद इतिहास ने करवट ली और गिरमिटिया की बेटी कमला वहां की प्रधानमंत्री बनीं। कमला इस देश की पहली महिला PM बनी थीं।

प्रधानमंत्री रहते हुए कमला ने 2012 में बिहार का दौरा किया था। इस दौरान वो अपने गांव जाकर रिश्तेदारों से मिलीं।

त्रिनिदाद-टोबैगो की प्रधानमंत्री बनने के बाद भी कमला का अपनी मूल माटी के लिए स्नेह कम नहीं हुआ। हालांकि तब उन्हें यह तक पता नहीं था कि उनके पूर्वजों का गांव बिहार में कहां है। इसके लिए उन्होंने पुराने दस्तावेज खंगलवाए। जिसके बाद पता चला कि कमला के परदादा बक्सर के भेलुपुर से थे।

प्रधानमंत्री रहते हुए कमला प्रसाद बिसेसर ने बिहार में अपने पूर्वजों के गांव का दौरा किया। भेलुपुर गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलते हुए कमला रोने लगी थीं। उन्होंने गांव में बचे अपने खानदान के बच्चों को गोद में लेकर दुलारा और उन्हीं में से एक बच्चे को अपनी सोने की चूड़ी उतार कर दे दी।

————-

ये भी पढ़ें…

मॉरीशस के PM के गांव में न सड़क, ना पानी:अस्पताल बनने के 16 साल बाद आज उद्घाटन करेंगे नीतीश,नवीनचंद्र रामगुलाम के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट

भोजपुर में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा है। CM मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री सर शिवसागर रामगुलाम के गांव हरिगांव में पहुंचेंगे। यहां शिवसागर के पिता मोहित रामगुलाम के चचेरे भाई शिव रतन की चौथी पीढ़ी हरिशंकर महतो का परिवार रह रहा है, जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश से 16 साल से मिलने की आस लगाए बैठे हैं, लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं हो रही है। पूरी खबर पढ़िए

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News