फ्लॉप थी भूल-भुलैया बनाने वाले डायरेक्टर की पहली मूवी, इन फिल्मों ने पलटी किस्मत – News4Social

1
फ्लॉप थी भूल-भुलैया बनाने वाले डायरेक्टर की पहली मूवी, इन फिल्मों ने पलटी किस्मत – News4Social

फ्लॉप थी भूल-भुलैया बनाने वाले डायरेक्टर की पहली मूवी, इन फिल्मों ने पलटी किस्मत – News4Social

Image Source : X
प्रियदर्शन ने इन फिल्मों से बॉलीवुड में किया कमाल

फिल्म निर्माता और स्क्रीन राइटर प्रियदर्शन अपनी बेहतरीन फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने मलयालम और हिंदी फिल्मों का निर्देशन किया है और अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। लेकिन, एक समय था जब वह गंभीर फिल्में बनाते थे। लेकिन, इन गंभीर फिल्मों के लिए उन्हें किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। वहीं जब साल 2000 में उन्होंने कॉमेडी फिल्म ‘हेरा-फेरी’ का निर्देशन किया तो दर्शक ना सिर्फ लोट-पोट हो गए, बल्कि उन्हें गंभीरता से लेना भी शुरू कर दिया गया। आज प्रियदर्शन का जन्मदिन है, इस मौके पर आपको उनकी कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बातते हैं, जिसने उन्हें बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों का किंग बना दिया।

भूल भुलैया

2012 में आई फिल्म में अक्षय कुमार ने साइकोलॉजिस्ट की भूमिका निभाई थी, ये  फिल्म हिट मलयालम फिल्म ‘मणिचित्राथाझु’ की रीमेक है, जिसमें मोहनलाल, सुरेश गोपी और शोभना ने लीड रोल में थे। फाजिल (अभिनेता फहद फ़ासिल के पिता) द्वारा निर्देशित फिल्म के लिए शोभना को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। हिंदी रीमेक में विद्या बालन ने भोभना ‘मंज्जुलिका’ की भूमिका दोहराई थी।

हेरा फेरी

साल 2000 में रिलीज हुई ‘हेरा फेरी’ में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी खूब पसंद की गई और ये एक कल्ट क्लासिक बन गई। यह फिल्म 1989 की मलयालम फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ की ऑफिशियल रीमेक है और ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी की पहली किस्त थी। हेरा-फेरी के दूसरे पार्ट का निर्देशन नीरज वोरा ने किया था, जिन्हें फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म के लेखक के रूप में श्रेय दिया जाता है।

चुप चुप के

प्रियदर्शन की शानदार फिल्मों की बात करें तो इसमें शाहिद कपूर, करीना कपूर, सुनील शेट्टी, परेश रावल, नेहा धूपिया, राजपाल यादव, शक्ति कपूर, ओम पुरी और अनुपम खेर स्टारर ‘चुप चुप के’ का नाम भी जरूर लिया जाता है। यह 1998 की मलयालम फिल्म ‘पंजाबी हाउस’ का रीमेक है, जिसमें दिलीप मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म का मूल नाम ‘खट्टा मीठा’ था।

दे दना दन

इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, कैटरीना कैफ, परेश रावल और समीरा रेड्डी के साथ और भी कई शानदार कलाकार नजर आए थे। इसकी कहानी हॉलीवुड फिल्म ‘स्क्रूड’ का आंशिक रूपांतरण है, लेकिन फिल्म में कुछ सीन प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म ‘वेट्टम’ से लिए गए थे।

हंगामा

यह कॉमेडी फिल्म अपने आप में काफी रीमेक जर्नी रही है। यह प्रियदर्शन की ही 1984 की मलयालम फिल्म ‘पूचाक्कोरु मुक्कुथि’ का रीमेक है, जो 1980 की तेलुगु फिल्म ‘गोपाल राव गारी अम्मयी’ पर आधारित थी। हंगामा में अक्षय खन्ना, परेश रावल, आफताब शिवदासानी और रिमी सेन लीड रोल में हैं।

Latest Bollywood News

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News