फिलिप्स ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा: मैच की शुरुआत एयर शो से हुई, लैथम चैंपियंस ट्रॉफी में शतक वाले तीसरे विकेटकीपर; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

5
फिलिप्स ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा:  मैच की शुरुआत एयर शो से हुई, लैथम चैंपियंस ट्रॉफी में शतक वाले तीसरे विकेटकीपर; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

फिलिप्स ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा: मैच की शुरुआत एयर शो से हुई, लैथम चैंपियंस ट्रॉफी में शतक वाले तीसरे विकेटकीपर; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

कराची1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से हरा दिया। कराची में टॉम लैथम और विल यंग की शतकीय पारी के दम पर कीवी टीम ने 320/5 का स्कोर बनाया। जवाब में पाक टीम शुरूआती ओवर्स में धीमी बल्लेबाजी के चलते 47.2 ओवर में 260 रन पर सिमट गई।

बुधवार को रोचक मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। ओपनिंग मैच की शुरुआत एयर शो से हुई। सलमान आघा ने लैथम का कैच ड्रॉप किया। ग्लेन फिलिप्स ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा। लैथम चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर विकेटकीपर शतक लगाने वाले तीसरे प्लेयर बने।

पढ़िए PAK Vs NZ मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…

1. एयर शो से मैच की शुरुआत हुई

मैच से पहले एयर शो की तस्वीर। यह शो पाकिस्तान की शेरदिल एक्रोबेटिक टीम ने किया।

चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच से पहले कराची में एयरशो हुआ। पाकिस्तान के राष्ट्रगान के समय 3 हेलिकॉप्टर से देश के फ्लैग का रंग का दिखाया गया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच कड़ी सुरक्षा के बीच खेला जा रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच से पहले कराची में एयरशो हुआ।

न्यूजीलैंड के इनिंग की शुरुआत होने से पहले पाकिस्तान को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान सरफराज अहमद, देश के प्रेजिडेंट आसिफ अली जादरी और उनकी बेटी असीफा भुट्टो ट्रॉफी लेकर मैदान पर आए।

फोटो में सबसे बाएं सरफराज अहमद, बीच में असीफा भुट्टो और प्रेसिडेंट आसिफ अली जादरी ट्रॉफी के साथ।

2. फखर जमान बाउंड्री रोकने के प्रयास में चोटिल

फखर ने बाउंड्री लगाकर चौका रोका लेकिन वे चोटिल हो गए।

न्यूजीलैंड की पारी के पहले ओवर में फखर जमान चोटिल हो गए। विल यंग ने शाहीन के ओवर की दूसरी बॉल को कवर्स की ओर खेला था। फखर चौका रोकने में कामयाब रहे, लेकिन डाइव लगाते समय अपने घुटने को चोटिल कर बैठे। वे ओपनिंग की जगह चौथे बल्लेबाज के रूप में बैटिंग करने आए।

3. अबरार ने कॉन्वे को बोल्ड किया

कॉन्वे 10 रन बनाकर बोल्ड हुए।

न्यूजीलैंड की पारी के आठवें ओवर में टीम का पहला विकेट गिरा। ओवर की तीसरी बॉल अबरार ने गुगली बॉल फेंकी, जिसे कॉन्वे समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। उन्होंने 10 रन बनाए।

कॉन्वे को बोल्ड करने के बाद अबरार सेलिब्रेट करते हुए।

4. लैथम को जीवनदान, सलमान से कैच ड्रॉप हुआ

लैथम को जब जीवनदान मिला तब वे 41 रन पर थे। इसके बाद उन्होंने 118 रन की पारी खेली।

34वें ओवर में टॉम लैथम को जीवनदान मिला। हारिस राऊफ के ओवर की दूसरी बॉल को लैथम ने मिड विकेट की ओर पुल करना चाहा, लेकिन बॉल शॉर्ट लेग पर खड़े सलमान के ऊपर गई। सलमान ने छलांग लगाकर कैच पकड़ना चाहा, बॉल उनके हाथ में भी लगी, लेकिन सलमान कैच पूरा नहीं कर सके। यहां टॉम लैथम 41 रन के निजी स्कोर पर थे।

5. फहीम ने यंग का डाइविंग कैच लिया

बतौर सब्स्टिट्यूट फील्डर आए फहीम अशरफ ने शानदार कैच लिया।

38वें ओवर में न्यूजीलैंड ने चौथा विकेट गंवाया। यहां विल यंग शतक बनाकर आउट हुए। नसीम शाह की बॉल पर यंग ने स्क्वेयर लेग की तरफ बड़ा शॉट खेला। यहां सब्स्टिट्यूट फील्डर फहीम अशरफ ने दौड़कर डाइविंग कैच लिया।

6. राऊफ की बॉल पर फिलिप्स के हेलमेट पर लगी

टॉम लैथम के पारी की शुरुआत के समय पाकिस्तानी पेसर्स ने बाउंसर डाली।

48वें ओवर में हारिस राऊफ की बॉल टॉम लैथम के हेलमेट पर लगी। ओवर की तीसरी बॉल हारिस ने बाउंसर फेंकी। पुल करने की कोशिश में लैथम के हेलमेट में बॉल जा लगी। फिजियों की जांच के लिए खेल रोकना पड़ा। इससे एक बॉल पहले लैथम ने शाहीन को डीप स्क्वेयर लेग पर सिक्स लगाया था।

अम्पायर्स टॉम लैथम की चोट की जानकारी लेते हुए।

7. फिलिप्स ने एक हाथ से छलांग लगाकर कैच लिया

हवा में छलांग लगाते हुए ग्लेन फिलिप्स।

पाकिस्तान ने पावरप्ले-1 की आखिरी बॉल पर दूसरा विकेट गंवाया। 10वां ओवर डाल रहे विलियम ओरूर्क ने ऑफ स्टंप के बाहर बॉल फेंकी। रिजवान ने कट शॉट खेला, पॉइंट पर खड़े ग्लेन फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कैच लपक लिया। यहां मोहम्मद रिजवान 3 रन बनाकर आउट हुए। सऊद शकील (6 रन) भी ओरूर्क बॉल पर आउट हुए।

अब रिकॉर्ड्स…

फैक्ट्स

  • विल यंग चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए बतौर ओपनर शतक लगाने वाले दूसरे प्लेयर बन गए हैं।
  • टॉम लैथम चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शतक लगाने वाले तीसरे प्लेयर हैं। उनसे पहले 2002 में जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर और श्रीलंका के कुमार संगाकारा ये कारनामा कर चुके हैं।

1. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड बैटर्स के शतक विल यंग और टॉम लैथम न्यूजीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले चौथे और पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इनसे पहले नाथन एश्ले, क्रिस कैर्न्स और केन विलियम्सन शतक लगा चुके हैं।

2. चैंपियंस ट्रॉफी के एक इनिंग में 2 शतक चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड पांचवीं टीम बन गई है, जिसके 2 बल्लेबाज ने मैच की एक इनिंग में शतक लगाया है। बुधवार को विल यंग ने 107 और टॉम लैथम ने 118 रन की पारी खेली।

—————————- मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में हारा पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में पिछले सीजन की विनर पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…