फिर 3-4 फीसदी बढ़ने वाला है केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता | Dearness allowance of central employee is going to increase by 3-4 | Patrika News h3>
मार्च में AICPI के नंबर्स में आया है बड़ा उछाल बता दें, 7th Pay Commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को दो बार महंगाई भत्ता दिया जाता है। पहला जनवरी और दूसरा जुलाई। जनवरी 2022 के लिए केंद्रीय कर्मचारियों को 3 फीसदी DA Hike का तोहफा मिल चुका है। अब अगला महंगाई भत्ता (Next DA Hike) जुलाई में रिवाइज होगा। इस दौरान All India Consumer Price Index में महंगाई के नंबर्स भी अपडेट होंगे। अभी लेबर मिनिस्ट्री (Labour ministry) के 3 महीने के नंबर्स आए हैं। जनवरी, फरवरी में इसमें हल्की गिरावट थी। जनवरी में घटकर 125.1 रहा था। वहीं, फरवरी में 125 अंक पर पहुंच गया था। लेकिन, मार्च में बड़ा उछाल आया है और इंडेक्स 1 प्वाइंट बढ़कर 126 पर पहुंच गया है। दिसंबर 2021 में AICPI का आंकड़ा 125.4 पर था।
केंद्र सरकार का श्रम मंत्रालय जारी करता है आँकड़े सरकार के पास महंगाई भत्ते के आंकड़े आना शुरू हो गए हैं। फिलहाल, जो आंकड़े आए हैं, उससे इशारा मिल रहा है कि अगले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 3% तक हो सकती है। वहीं, अगर इंडेक्स अगले तीन महीने में उछाल दिखाता है तो DA Hike 4% भी हो सकती है। All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े श्रम और रोजगार मंत्रालय (labour ministry) ने देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में स्थित 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों (Retail Prices) के आधार पर लिए हैं। इंडेक्स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है। AICPI हर महीने की आखिरी वर्किंग डे को जारी किया जाता है।
कर्मियों को कॉस्ट ऑफ लिविंग के लिए मिलता है DA महंगाई भत्ता (Dearness allowance) केंद्र और राज्यों के सरकारी कर्मचारियों को उनकी कॉस्ट ऑफ लिविंग (Cost of Living) के स्तर को बेहतर बनाने के लिए मिलता है। महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारी के रहन-सहन के स्तर पर कोई फर्क न पड़े इसलिए ये अलाउंस सैलरी स्ट्रक्चर का पार्ट है। सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनधारकों को महंगाई राहत (Dearness relief) दिया जाता है।
वर्ष 2016 में DA का बदला गया था बेस ईयर महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को लेकर श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने कैलकुलेशन का फॉर्मूला बदल दिया है। श्रम मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA Calculation) के आधार वर्ष (Base Year) 2016 में बदलाव करते हुए मजदूरी दर सूचकांक (WRI-Wage Rate Index) की एक नई सीरीज जारी की है। श्रम मंत्रालय ने कहा कि आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह लेगी।
पहले इतना बढ़ा है डीए जुलाई, 2021 में,केंद्र ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया। केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के कारण लगभग डेढ़ साल से डीए नहीं बढ़ाया था। अक्टूबर 2021 में 3 फीसदी और बढ़ोतरी के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA बढ़कर 31 फीसदी हो गया। अब इसे 3 फीसदी बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया है।
मार्च में AICPI के नंबर्स में आया है बड़ा उछाल बता दें, 7th Pay Commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को दो बार महंगाई भत्ता दिया जाता है। पहला जनवरी और दूसरा जुलाई। जनवरी 2022 के लिए केंद्रीय कर्मचारियों को 3 फीसदी DA Hike का तोहफा मिल चुका है। अब अगला महंगाई भत्ता (Next DA Hike) जुलाई में रिवाइज होगा। इस दौरान All India Consumer Price Index में महंगाई के नंबर्स भी अपडेट होंगे। अभी लेबर मिनिस्ट्री (Labour ministry) के 3 महीने के नंबर्स आए हैं। जनवरी, फरवरी में इसमें हल्की गिरावट थी। जनवरी में घटकर 125.1 रहा था। वहीं, फरवरी में 125 अंक पर पहुंच गया था। लेकिन, मार्च में बड़ा उछाल आया है और इंडेक्स 1 प्वाइंट बढ़कर 126 पर पहुंच गया है। दिसंबर 2021 में AICPI का आंकड़ा 125.4 पर था।
केंद्र सरकार का श्रम मंत्रालय जारी करता है आँकड़े सरकार के पास महंगाई भत्ते के आंकड़े आना शुरू हो गए हैं। फिलहाल, जो आंकड़े आए हैं, उससे इशारा मिल रहा है कि अगले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 3% तक हो सकती है। वहीं, अगर इंडेक्स अगले तीन महीने में उछाल दिखाता है तो DA Hike 4% भी हो सकती है। All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े श्रम और रोजगार मंत्रालय (labour ministry) ने देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में स्थित 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों (Retail Prices) के आधार पर लिए हैं। इंडेक्स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है। AICPI हर महीने की आखिरी वर्किंग डे को जारी किया जाता है।
कर्मियों को कॉस्ट ऑफ लिविंग के लिए मिलता है DA महंगाई भत्ता (Dearness allowance) केंद्र और राज्यों के सरकारी कर्मचारियों को उनकी कॉस्ट ऑफ लिविंग (Cost of Living) के स्तर को बेहतर बनाने के लिए मिलता है। महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारी के रहन-सहन के स्तर पर कोई फर्क न पड़े इसलिए ये अलाउंस सैलरी स्ट्रक्चर का पार्ट है। सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनधारकों को महंगाई राहत (Dearness relief) दिया जाता है।
वर्ष 2016 में DA का बदला गया था बेस ईयर महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को लेकर श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने कैलकुलेशन का फॉर्मूला बदल दिया है। श्रम मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA Calculation) के आधार वर्ष (Base Year) 2016 में बदलाव करते हुए मजदूरी दर सूचकांक (WRI-Wage Rate Index) की एक नई सीरीज जारी की है। श्रम मंत्रालय ने कहा कि आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह लेगी।
पहले इतना बढ़ा है डीए जुलाई, 2021 में,केंद्र ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया। केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के कारण लगभग डेढ़ साल से डीए नहीं बढ़ाया था। अक्टूबर 2021 में 3 फीसदी और बढ़ोतरी के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA बढ़कर 31 फीसदी हो गया। अब इसे 3 फीसदी बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया है।